बंबोरी में लगा कर्फ्यू, समीपस्थ इलाकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना…

0
16

रिपोर्ट- विनोद कुमावत

बंबोरी के समीप स्थित दर्जनों गांव के लोगों को प्रशासन ने अलर्ट किया है, और घरों में रहने की सलाह दी है, साथ ही यदि कोई पड़ोस के क्षेत्र से बंबोरी संक्रमित युवक के संपर्क में आया हो तो आगे आने और प्रशासन को सूचित करने का आव्हान किया है।

आज ही प्रतापगढ़ जिले में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुपमा जोरवाल ने 2 इलाकों में कर्फ्यू लगाया है। जारी आदेश में जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के बंबोरी ग्राम में एक मरीज के पॉजिटिव होने से उक्त व्यक्ति के निवास स्थान से 1 वर्ग किलोमीटर की परिधि में पूर्णतया कर्फ्यू लगाया गया है। इसी क्रम में जिले की पीपलखूंट तहसील के राजस्व ग्राम मजरा पावटी में एक मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के पश्चात मजरा पावटी एवं संपूर्ण राजस्व ग्राम पीपलखूंट में पूर्णतया कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उप अधीक्षक को निर्देशित किया है कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में घरों से बाहर नहीं निकले इसकी पालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे व्यक्तियों के निवास से 3 वर्ग किलोमीटर एवं 5 वर्ग किलोमीटर की परिधि में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल अनुसार प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण एवं इनके संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति का चिकित्सा परीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here