रायपुर:-प्रदेश के गृह,पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी मीडिया को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा सरकार पत्रकारों को सुरक्षित रखने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने वाली है

0
15

रिपोर्ट रजनी शर्मा रायपुर

रायपुर। प्रदेश के गृह,पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं,कहा सरकार पत्रकारों को सुरक्षित रखने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने वाली है,

उन्होंने कहा प्रेस स्वतंत्रता के महत्व और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का समर्थन और सम्मान बनाये रखने के लिए प्रदेश सरकार तत्प्रर है।मीडिया लोकतंत्र का चौथा और सशक्त स्तंभ माना जाता है। छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जहां पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए कानून बनाने की पहल की है। छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियम-2019 बनाकर प्रदेश में मीडिया प्रतिनिधियों की सहायता के लिए कई कल्याणकारी नियम लागू किए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए संकल्पित है।
मंंत्री श्री साहू ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया का दायित्व समाज मे बहुत बड़ी है, जब पूरा विश्व कोरोना महामारी जैसे संकट से उबरने की कोशिश में लगा हो। उन्होंने सभी पत्रकारों को इस आपदा की घड़ी में हिम्मत और जवाबदारी से कर्तव्य निवर्हन के लिए बहुत बहुत बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here