कोई भी व्यक्ति नहीं रहें भूखा-श्री शर्मा जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

0
11

रिपोर्ट सत्रुघन सिंह

     अजमेर, 02 मई। जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने अजमेर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पूरे जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। जो भी जरूरतमंद है प्रशासन उस तक राशन सामग्री पहुंचाए। सभी व्यक्तियों तक राशन एवं चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए।

     जिला कलक्टर श्री शर्मा ने आज सभी अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारियों, रसद अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग तथा अन्य सभी विभागों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन एवं कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक राहत पहुंचाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। कोरोना महामारी के कारण समस्त जिले में लॉकडाउन लगा है। कुछ थानों क्षेत्रों में कफ्र्यू भी लगा हुआ है। राज्य सरकार प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पर्याप्त भोजन एवं राशन पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।

     उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति तक राशन, दूध, सब्जी एवं दवा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी गंभीरता से किया जाए। इसके साथ ही लॉकडाउन की सख्ती से पालना तथा कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में व्यवस्थाएं बनाए रखना भी हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। लॉकडाउन एवं कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में आमजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

     उन्होंने निर्देश दिए कि कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में दूध एवं अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थाें की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखी जाए। कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए चल दुकानदारों को अनुमति प्रदान की गई है। दूध आदि की व्यवस्था अजमेर डेयरी के माध्यम से है। राष्ट्रीय खाद्य योजना के लाभान्वित को कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में गेहूं के स्थान पर आटा उपलब्ध करवाये जाने से लाभार्थियों को सुविधा प्राप्त हो रही है। सरकारी राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही ना हो, इस हेतु संबंधित अधिकारी फील्ड में जाकर निरीक्षण करेंगे। रसद विभाग में अधिकारी अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उज्जवला गैस योजना, राशन की दुकानों, एनएफएसए लाभार्थियों को लाभ पहुंचाएं। समस्त बैंक अपने खाताधाराकों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उनके खाते में मौजूद पैसे का वितरण सुनिश्चित करें।

     श्री शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कोरोना के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अन्य बीमारियों के उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं रखी जा रही है। इसी तरह पंचायती राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। पेंशन वितरण में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आए, यह सुनिश्चित किया जाए।

     उन्होंने निर्देशित किया कि लॉकडाउन के दौरान एडवायजरी की सख्ती से पालना सुनिश्चित हो। लॉकडाउन व कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में आमजन की आवाजाही प्रतिबंधित है, सिर्फ उन्हीं गतिविधियों को चलने दिया जाए जिनकी अनुमति जारी की गई है। जानबूझ कर लॉकडाउन या कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here