रिपोर्ट- विनोद कुमावत
चित्तौड़गढ़ जिले की ग्राम पंचायत निकुम्भ एवम् आसपास के सभी क्षेत्रवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आगामी 5 दिन तक 3 मई से 7 मई तक ग्राम पंचायत द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन , जनता कर्फ्यू का निर्णय जनहित में लिया। कोरोना महामारी के चलते निम्बाहेड़ा में लगातार पॉजिटिव केस बढ़ने के साथ ही निकुम्भ से निम्बाहेड़ा की सीमा जुड़ने के कारण, यहां तक संक्रमण फैलने की आशंका के चलते क्षेत्र में 5 दिन के तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया व गाँव से जुड़ी सभी सीमाएं सील कर दी गई है। सरपंच नवीन जैन ने बताया कि उपखंड अधिकारी, नायब तहसीलदार विपिन चौधरी,थानाधिकारी सुरेश विश्नोई को सूचित कर दिया है। आवश्यक सामग्री के लिए 5 दिन तक सप्लाई दी जायेगी जिसमे दूध, सब्जी व किराणा सामग्री घर घर सप्लाई दी जाएगी। सरपंच नवीन जैन ने ग्रामवासियों से निवेदन किया है कि 5 दिन के लिए सम्पूर्ण लोकडाउन की पालना कि जाए। थानाधिकारी सुरेश विश्नोई ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा 5 दिन के सम्पूर्ण लोकडॉउन की पालना करवाई जाएगी।
सरपंच नवीन जेन व उपसरपंच राजमल माली व सभी वार्डपंचों व ग्रामवासियों की सहमति से ग्राम पंचायत निकुम्भ द्वारा कस्बे में स्तिथ सभी दुकानदारो से अपील कर आगामी 5 दिन तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन कर ग्राम पंचायत के निर्णय को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।