प्रशासन की अपील, आगे आए संपर्क में आए लोग

0
15

रिपोर्ट विनोद कुमावत


लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए और नए संक्रमितों की पहचान करने के उद्देश्य से प्रशासन ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है, चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा नगरपालिका में इसी क्रम में शुक्रवार रात्रि तक 191 सैंपल लिए गए, संक्रमण की संभावना और तथ्यात्मक जांच के लिए गए चिकित्सा टीम ने नमूने संग्रहण के दौरान 31 ऐसे लोगों के नमूने भी लिए हैं जिनकी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले में यह सामने आया है कि 14 दिन में ऐसे लोगों में संक्रमण की संभावना बनी रहती है, जिसके चलते संक्रमण की पूर्ण रोकथाम के उद्देश्य से पूर्व में नेगेटिव प्राप्त या संदिग्ध और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के नमूने भी संग्रहित किए जाना बेहद जरूरी होता है ताकि संक्रमण होने की स्थिति में लक्षणों के आधार पर और संक्रमण की पुष्टि होने पर तत्काल प्रभाव से उपचार किया जा सके।
जानकारी में सामने आया है कि कोरोना जांच के मामले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर नमूनों का संग्रहण किया जाता है , पहला नमूना संक्रमित के संपर्क में आने की जानकारी मिलने के बाद संग्रहित किया जाता है वहीं दूसरा नमूना पहला नमूना लेने के बाद पांचवें से आठवें दिन संग्रहित किया जाता है और अंतिम नमूना क्वॉरेंटाइन काल पूरा होने के बाद लिया जाता है। इसके पीछे उद्देश्य होता है कि इस बात की पूरी तरह पुष्टि पुष्टि हो सके कि संक्रमण की संभावना पूरी तरह समाप्त हो गई है। लेकिन तीसरा नमूना तब लिया जाता है जब किसी व्यक्ति में क्वॉरेंटाइन काल के दौरान लक्षण दिखाई दें, लक्षण नहीं दिखाई देने पर मामलों में संक्रमण नहीं होना मानकर तृतीय स्तर की सैंपलिंग चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर निरस्त भी की जा सकती है। हालांकि फिलहाल सैंपलिंग की प्रक्रिया WHO के मापदंड अनुसार एवम् चिकित्सा विभाग के निर्देशों के अनुरूप पूरी की जा रही है।
निम्बाहेडा में 28 संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद कोरोना के नए संक्रमण के क्षेत्र बने नया बाजार एवं लखारा गली में रह रहे परिवारों के साथ – साथ उदयपुर रोड, आदर्श कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी सहित सभी क्षेत्र से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए लगाए गए कैंप में गुरुवार रात्रि तक मेडिकल विभाग द्वारा 160 नमूने लिए गए। जिन्हें जांच के लिए शनिवार सुबह भेजा जाएगा। नगर में बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़ों से नगरवासी सहमे हुए है और प्रशासनिक अधिकारी भी कमर कस कर हर भरसक प्रयास कर रहे हैं। पीएमओ डॉ मंसूर खान ने बताया कि मेडिकल टीम के सदस्यों ने आज इस कैंप को बस स्टैंड परिसर में आयोजित किया गया जिसमे डॉक्टर प्रशांत पाटीदार एवं मेडिकल स्टाफ ने कुल 191 नमूने एकत्रित किए जिनमे सम्भावितों के नमूनों की संख्या 160 है। संक्रमण सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्रजीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि जो संक्रमितो के संपर्क में आए हैं आगे आकर अपनी जांच करें और स्क्रीनिंग में सहयोग करें ताकि पूर्ण रोकथाम के लिए सार्थक प्रयास किया जा सके। डोर टू डोर स्क्रीनिंग के लिए 45 टीमें पूरी तत्परता से काम कर रही है और आमजन पूरी जानकारी मुहैया कराते हुए सकारात्मक सहयोग करें जिससे कोरोना कि इस लड़ाई में संक्रमण मुक्ति की दिशा में हम आगे बढ़ सके और निंबाहेड़ा को संक्रमण मुक्त कर पाए इसके लिए सब का सामूहिक सहयोग आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here