रिपोर्ट- अशोक चौधरी
12 बोर की अवैध बंदूक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सालमगढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही सालम गढ़ थाना
अरनोद(प्रतापगढ)
सालमगढ़ थानां पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 12 बोर की अवैध बंदूक लेकर घूमते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, थाना प्रभारी केशुलाल खटीक ने बताया कि पुलिस जाब्ते ने भीमपुरा तिराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी वही एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति रुपनतलाई की तरफ से आ रहा था, पुलिस जाब्ते को देखकर मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति कूदकर रात के अंधेरे में भाग गया ,मोटरसाइकिल सवार युवक मोटरसाइकिल घुमाकर वापिस रूपनतलाई की तरफ भागने लगा, पुलिस जाब्ते ने पीछा कर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका और तलाशी ली तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पास से एक 12 बोर की बंदूक मिली, पुलिस ने बंदूक के बारे में अनुज्ञा पत्र मांगा तो व्यक्ति अनुज्ञा पत्र नहीं दिखा सका ,पुलिस ने अवैध 12 बोर की बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया , पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अपना नाम युसूफ खान पुत्र जमाल खान उम्र 50 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद का होना बताया पुलिस ने मोटरसाइकिल जप्त कर 3 / 25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है, वही पुलिस मोटरसाइकिल के पीछे बैठे कूदकर भागने वाले महमूद पिता नन्हे खा मुसलमान निवासी देवल्दी थानां अरनोद भी तलाश कर रही है , थानांप्रभारी ने बताया कि आरोपी युसूफ खान ओर मोटरसाइकिल से कूदकर भागने वाला मेहमुद शातिर किस्म के मुल्जिम है , इन पर पहले भी कई प्रकरण दर्ज है , वही पूछताछ करने पर अन्य वारदातें खुलने की संभावना है, पुलिस टीम में थानां प्रभारी केशूलाल खटीक, हेडकांस्टेबल मोहरसिंह, हेडकांस्टेबल भवर सिंह, कांस्टेबल आशीष कुमार, मालूराम, अर्जुन सिंह, बाबुलाल, हरीश कुमार शामिल थे