रिपोर्ट विनोद कुमावत
देर रात तक लगा रहा मेडिकल विभाग का महकमा
*स्थानीय निवासियों में नजर आईं जागरूकता*
निंबाहेड़ा में मनीष सोनी के कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनसे संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट में सात अन्य लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट के बाद कोरोना हॉटस्पॉट बने नया बाजार एवं लखारा गली मैं निवास कर रहे हैं परिवारों की जांच के लिए लगाए गए कैंप में देर रात्रि तक मेडिकल विभाग द्वारा 261 सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा
निंबाहेड़ा में कोरोना के हॉटस्पॉट लखारा गली एवं नया बाजार में निंबाहेड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंसूर खान के नेतृत्व डॉ. अनिल सैनी ,लैब टेक्नीशियन इरशाद अहमद ,राजेश खटीक , मिट्ठू लाल धाकड़ ने वहां पर मौजूद 261 लोगों के सैंपल लिए, वही इस कार्य में मेडिकल स्टाफ के मुकेश उज्जवल, राम सिंह मीणा एवं कुलदीप तंबोली ने मौके पर सभी जांच करने वाले लोगों की जानकारी के फॉर्म भरे और पूरी जानकारी एकत्र कर उसे ऑनलाइन किया, इस पूरे कार्य के दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीयूष दुबे मेडिकल स्टाफ की सहायता करते रहे !
यहां इस बात का उल्लेख नितांत आवश्यक हे की इस जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बने इस एरिया में भी मेडिकल स्टाफ ने मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया ! वहीं दूसरी ओर उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा ने जांच के दौरान मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, लगभग 6 घंटे से अधिक तक चले इस जांच के की शुरुआत शाम को 7:00 बजे हुई जो रात्रि को 1:15 तक लगातार चलती रही ! जिसमें मरीजों की जांच करने वाले मेडिकल स्टाफ ने पीपीपी किट पहन रखा था जिसको लगातार 6 घंटे तक पहने हुए मेडिकल स्टाफ ने अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दिया ।
जांच कराने आए लोगों में भी जीवन के प्रति जबरदस्त मोह देखा गया और ऐसा लगा कि वहां के निवासी इस तरह के कैंप के आयोजन का इंतजार ही कर रहे थे , जांच के दौरान वहां के निवासियों ने 6 माह के बच्चों के साथ बुजुर्गों ने भी अपनी जांच कर रही मेडिकल टीम को जांच में पूरा सहयोग दिया और अपनी जांच करवाई , इस पूरी कार्रवाई के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्रजीत सिंह भी मौके पर डटे रहे !