चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा नगरपालिका में शनिवार को एक कोरोना संक्रमित रोगी की पुष्टि होने के बाद से सक्रिय हुए प्रशासन द्वारा 88 लोगो के सेम्पल जांच के लिए उदयपुर भेजे गए थे, जिनमें से सोमवार को कुछ लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें से 7 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद चिकित्सा विभाग ने अपनी तैयारियों को तेज गति प्रदान करते हुए अब संक्रमित क्षेत्र (लखारा गली, निम्बाहेड़ा) में रहने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया है। पीएमओ डॉ.मंसूर खान ने बताया कि लखारा गली सहित आस पास के क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों के नमूने लिए जाएंगे। जिसके लिए विभाग द्वारा तैयारी कर ली गई है। साथ ही देर शाम पार्षद रवि प्रकाश सोनी के भाई भानु सोनी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव अाई है। इधर पार्षद रवि प्रकाश सोनी ने आम जन से अपील की है कि उसके छोटे भाई के संपर्क में आने वाले व्यक्ति आगे आकर प्रशासन को सूचित करें।