रिपोर्ट अनिल शर्मा
रीवा कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने रीवा में दिल्ली से आये डां सिंघल को कोरोना वायरस पाजिटिव पाये जाने पर जारी किया बयान ” आप को बतादूँ कि डां सिंघल दिल्ली से 13 अप्रैल को रीवा आये थे और रीवा में उनकी खुद की नर्सिंग होम भी है और कई मरीजों का ईलाज किया था अब डां सिंघल दिल्ली जाने से पहले सतना भी अपने साले के यहाँ आये थे ” डां सिंघल की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से रीवा और सतना दोनों जिलों में हडकंप मचा हुआ है ” अब सवाल उठता है कि क्या किसी जबाबदार अधिकारी की नजर क्यों नही पडी डां सिंघल पर जबकि डां सिंघल लांकडाउन के दौरान रीवा आये थे ” जबकि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने साफ कहा था कि बिना जानकारी के बाहर से आने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा ” डां सिंघल 27 व्यक्तियों को रीवा में संपर्क किया है और 18 व्यक्तियों को सतना में अब जिला प्रशासन हरकत में आया है और आनन फानन में जिला कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने जारी किया बयान ” रीवा से |