चित्तौड़गढ़ जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव युवक की हालत में सुधार, मृत्यु की अफवाह फैलने से लोगों में असमंजस

0
14

रिपोर्ट: विनोद कुमावत

निंबाहेड़ा नगर पालिका स्थित लखारा गली निवासी एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही रविवार को प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया था, साथ ही एहतियातन सभी इंतजामों के साथ जिले के हॉस्पिटल को कोवीड 19 हॉस्पिटल बना दिया गया, इसी बीच संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने की अफवाह से जिले के लोगों द्वारा इसकी जानकारी की पुष्टि करने के लिए अपने अपने स्तर पर संपर्क के लोगों से टेलीफोन पर खबर पाने का प्रयास किया गया ।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की हालत में सुधार है, और उसका उपचार किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है कि मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार किया जा रहा है और चिकित्सक हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इधर चितौड़गढ़ जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मरीज की हालत पहले से ठीक है। मौत की सूचना केवल अफवाह है। साथ ही उन्होंने अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया है। उपखंड में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही प्रशासनिक अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए है। उपखंड स्तरीय अधिकारी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही लगातार सूचनाओं के संप्रेषण में तथ्यात्मक जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं जिसके चलते तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here