मुख्यमंत्राी ने वीसी के जरिए अधिकारियों को दिए निर्देश

0
15

लाॅक डाउन 2.0 की चुनौतियों पर दिए निर्देश

प्रतापगढ़, 17 अप्रैल। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियांे से वीसी के माध्यम से लाॅक डाउन 2.0 के दौरान जिले में सोशल डिस्टेसिंग एवं सार्वजनिक जीवन को बचाने के लिए जिला स्तर पर की जाने वाली तैयारियों के लिए अधिकारियांे को निर्देश दिए।वीसी मिनी सचिवालय के आईटीकेन्द्र में शुक्रवार को आयोजित वीसी में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल, जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य सचिव सहित गृह विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, वित्त विभाग, उर्जा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा सहित राज्य स्तरीय अधिकारियांे ने वीसी के माध्यम से लाॅक डाउन के दौरान की जाने वाली जिला स्तरीय तैयारियांे वीसी में निर्देशित किया गया।इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्हौत्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीके जैन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ओपी दायमा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।अब तक 22.46 लाख लोगों की स्क्रीनिंग’

प्रतापगढ़ 17 अप्रैल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा जिले में अब तक 22 लाख 46 हजार 966 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। भेजे गए 191 सैंपल की जांच में 189 नेगेटिव एवं दो पाॅजिटिव से नेगेटिव होकर ठीक हो गए हैं।

जिला स्तरीय नियंत्राण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार 596 लोग क्योरेंटटाईन सेंटर में है एवं 4 हजार 92 व्यक्ति होम क्योंरेटाइन हैं। अब तक 12 लाख 86 हजार 191 लोगांे की दुबारा से स्क्रीनिंग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here