थाना प्रभारी ऊमरी ने जरूरतमंद लोगों को बांटी खाद्य सामग्री

0
12
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की
भिण्ड। इस समय कोरोना वायरस से पूरा भारत दहशत में हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों के द्वारा लड़ी जा रही इस वायरस के खिलाफ लड़ाई काबिले तारीफ है, अपनी जान की परवाह न करते हुए जरूरतमंद लोगों को खाने योग्य सामग्री घर-घर पहुंचाई जा रही है, इसी तारतत्य में ऊमरी थानाप्रभारी उपनिरीक्षक अनिल गुर्जर ने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जरूरतमंद करीब सात-आठ परिवारों को, आटा, दाल, हरी सब्जी, नमक जैसी खाद्य सामग्री को अपने दल-बल के साथ वितरित किया। थानाप्रभारी ऊमरी ने जनता से अपील करते हुए कहा हैं कि कोरोना जैसी महामारी से सजग रहने के लिए कफ्र्यू का हम सब पालन करें, इस महामारी से बचने के लिए जागृत हो और दूसरों को भी जागृत करें। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी इतिहास में पहली बार देखने को मिली है। आप लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर घरों में रहकर कोरोना की महामारी से बचे और इसका पालन करें। आम जनता से निवेदन है कि 21 दिनों तक लोकडाउन का पालन करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का पूर्ण रुप से सहयोग कर अपनी जनभागीदारी इसमें शामिल करते हुए अपना सहयोग प्रदान करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here