Bigg Boss 13: इन 25 फोटो में देखें कितनी बदल गईं ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला, पॉकेटमनी के लिए किया था ये काम

0
32

टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस 13 में कई सारी टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हिस्सा लिया है। इस सीज़न में कांटा लगा एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने भी वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी है। शेफाली शो में अक्सर समझदारी से अपना पक्ष रखती नज़र आती हैं। आइए देखते हैं शेफाली की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

शेफाली जरीवाला साल 2002 में डीजे ढ़ोल की एलबम के गाने कांटा लगा गाने में नज़र आई थीं। इस गाने में नज़र आते ही शेफाली रातों रात काफी पॉपुलर हो गई थीं। गानें में उनकी अदाएं और डांस मूव्स के कारण उनका कांटा लगा गर्ल का टाइटल मिला था।

एक इंटरव्यू के दौरान शेफाली ने बताया था कि उन्हें कांटा लगा गाने का ऑफर उनके कॉलेज़ के बाहर मिला था। उन्होंने सिर्फ अपनी पॉकेटमनी के लिए इस गाने के लिए हां कहा था, शेफाली ने सोचा भी नहीं था कि ये गाना उनकी जिंदगी बदल देगा। फैमस होने के बाद शेफाली कई और म्यूज़िक एलबम का हिस्सा रह चुकी हैं। जरीवाला ने साल 2004 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी में नज़र आ चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here