आज का दिन टीम इंडिया के लिए बेहद अहम रहने वाला है। भारतीय टीम साल के पहले वनडे सीरीज को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का आज आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अब तक 1-1 मुकाबले जीते हैं।
बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारतीय टीम के प्लइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद कम नजर आ रही है।
पहले मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी नाकाम रही थी जबकि दूसरे मैच में बेहद दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था। सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदालव की संभावना कम है।