पाकिस्तान में इतना हुआ बदनाम मंटो कि दुनियाभर में हो गया मशहूर

0
35

लेखक यूं तो मशहूर ही होते हैं या फिर गुमनाम, लेकिन कभी सिर्फ पाकिस्तान में सिमटे लेखक सआदत हसन मंटो इस कदर बदनाम किए गए, वह बेहद मशहूर हो गए। पाकिस्तान के इस लेखक के लिए एक दौर ऐसा भी आया, जब वह अपने देश से ज्यादा हिंदुस्तान फिर पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। मौत के छह दशक बाद अब पाकिस्तान का लेखक सआदत हसन मंटो उर्दू साहित्य की दीवारें लांघकर अनूदित कहाननियों के जरिये दुनिया भर के पाठकों के मन में समा चुका है। पठनीयता के नजरिये से देखें या फिर लोकप्रियता के मानदंड पर मंटो आज मैक्सिम गोर्की, एंटेन चेखव, मोपासां के साथ भारत के प्रेमचंद और शरतचंद-रवींद्रनाथ की बराबरी में खड़े हैं। यह अलग बात है कि इससे तमाम आलोचक और लेखक असमहत हैं। बावजूद असहमति के वह यह भी जानते हैं कि मंटो आज भी जिंदा है, अपनी कृतियों के जरिये-रचे गए किरदारों के रूप में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here