Mid Day Meal: इस विद्यालय में 65 साल से लागू है मिड डे मील सुविधा

0
17

भारत में मिड डे मील कार्यक्रम 15 अगस्त 1995 को लागू किया गया था। वहीं, इंदौर स्थित श्री बाल विनय मंदिर स्कूल ने कमजोर तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधा देने के लिए मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) और परिवहन आदि सुविधाओं को 65 साल पहले अमल में लाना शुरू कर दिया था, जो बदस्तूर जारी है। ब्रोकरेज या दलाली शब्द सुनते ही जो छवि सामने आती है, उससे लगता है दो पक्षों के बीच के लेनदेन में से हिस्सेमारी। यही हिस्सा जब बच्चों का भविष्य संवारने में लग जाए तो नेकी का सेतु तैयार हो जाता है। 106 साल से ऐसे ही सेवा कार्य में जुटा है क्लॉथ मार्केट ब्रोकर एसोसिएशन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here