2012 Nirbhaya case: क्या एक फरवरी को हो पाएगी चारों को फांसी, अब भी बचे ये दो विकल्प !

0
17

16 दिसंबर, 2012 को निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में चारों दोषियों मुकेश सिंह, अक्षय सिंह ठाकुर, विनय कुमार शर्मा और पवन कुमार गुप्ता की फांसी के लिए नया डेथ वारंट जारी हुआ है। वहीं, सवाल उठने लगा है कि क्या नियमानुसार चारों दोषियों को एकसाथ फांसी दी जा सकेगी, क्योंकि अब भी दो दोषियों अक्षय सिंह ठाकुर और पवन कुमार गुप्ता के पास क्यूरेटिव पेटिशन और राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर किया जाना बाकी है।

 

शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने एक फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी देने के लिए नया वारंट जारी किया, जो कि तिहाड़ जेल भेज दिया गया। यह आदेश दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा खारिज करने के बाद दिया गया है। मुकेश ने अदालत में भी अर्जी देकर फांसी का दिन बदलने की मांग की थी, क्योंकि उसकी दया याचिका विचाराधीन थी। गुरुवार को मुकेश की अर्जी पर बहस के बाद सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here