भाजपा अध्यक्ष ने जब से प्रवेश वर्मा का चुनाव मुख्यमंत्री अरिंवद केजरीवाल से बहस करने के लिए किया है तब से उनका अंदाज बदला हुआ है। वह हर मंच से केजरीवाल को ललकारते हैं। इस कवायद में कई बार वह विरोधी को पलटवार करने का मौका दे देते हैं। पिछले दिनों प्रेसवार्ता में भी उन्होंने भाजपा की सरकार बनने पर पांच रुपये की टोकन मनी लेकर गरीबों को मुफ्त बिजली-पानी उपलब्ध कराने और सरकारी जमीन पर बनी मस्जिदों को तोड़ने का एलान कर दिया। इसके कुछ देर बाद उन्होंने टोकन मनी को पांच रुपये से कम करके एक रुपये कर दिया। एक ही विषय पर उनके दो-दो बयान से पत्रकार से लेकर पार्टी के नेता भ्रमित हो गए। पार्टी में सांसद के बयान पर मंथन हुआ और आखिरकार उनकी घोषणा पर सेंसर की कैंची चला दी। पार्टी की विज्ञप्ति में उनकी इस घोषणा को जगह नहीं मिली।