बजरंग सेना ने दिया ज्ञापन
बौंली उपखंड मुख्यालय पर आज कस्बा वासियों ने श्री बजरंग सेना के अध्यक्ष मगन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी संतोष करोल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जिसमें डॉ प्रियंका रेड्डी व टिवंकल मीना के दुष्कर्मियों व हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की बजरंग सेना के सदस्यों ने जुलूस के रूप में रैली निकाली व नारे लगाते हुए एस डी एम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।इस अवसर पर मुनिराज गालद, विशाल राजौरा, भूपेन्द्र राजौरा, जय सिंह गुर्जर, कालूराम गुर्जर, भारत सिंह, दीपक शर्मा, गिर्राज तिवाड़ी , केशव अग्रवाल उपस्थित थे।
BHARAT TIME News
बाटोदा से सवादाता राजेंद्र प्रसाद थाना बाटोदा सवाई माधोपुर राजस्थान