धान के अवैध परिवहन और भण्डारण पर रोक लगाने कलेक्टर ने दिए निर्देश
जगदलपुर 3 दिसम्बर 2019/ बस्तर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था एवं कार्यालय में आगंतुकों और अधिकारी-कर्मचारियों के लिए जरूरी सुविधाओं के साथ-साथ कार्यालयों में अनुकूल परिवेश एवं वातावरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य शुरू की गई मोचो आॅफिस, नंगत आॅफिस के अन्तर्गत उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले जिले के शासकीय कार्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने इसके अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा कराये गए अंतर्विभागीय मूल्याकंन के आधार पर उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले कार्यालयों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इन कार्यालयों को सम्मानित करने की भी जानकारी दी। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने जिला कार्यालय जगदलपुर के आस्था कक्ष में आज 3 दिसम्बर को आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में सहायक कलेक्टर अविनाश मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, विभाग एवं कार्यालय प्रमुखगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मोचो आॅफिस, नंगत आॅफिस के अन्तर्गत मूल्याकंन के परिणामों की सराहना करते हुए इनके उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि स्वच्छ कार्यालय के माध्यम से स्वच्छ भारत के उद्देश्यों को पूरा करना है। डाॅ. तम्बोली ने कहा कि कार्यालयों के वातावरण एवं परिवेश का असर वहां पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों की शारीरिक एवं मानसिक स्थिति तथा कार्य क्षमता पर पड़ता है। इसलिए सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था के अलावा जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सभी कार्यालयों में आगन्तुकों के लिए पेयजल एवं बैठक व्यवस्था के अलावा अन्य जरूरी सुविधाएं भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि मोचो आॅफिस, नंगत आॅफिस के अन्तर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कार्यालय को 2 लाख रूपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्यालय को 1 लाख 50 हजार रूपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्यालय को 1 लाख रूपए की राशि का पुरस्कार दिया जाएगा।
कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी उपार्जन केन्द्रों तथा जांच चैकियों का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने धान के अवैध परिवहन और भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि समितियों में धान केवल दिन में ही उतरना चाहिए। किसी भी स्थिति में रात में धान नहीं उतारा जाए। उन्होंने इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। डाॅ. तम्बोली ने 7 दिसम्बर को कृषि महाविद्यालय कुम्हरावण्ड में आयोजित संभागीय स्तरीय ट्रायबल डांस फेस्टिवल की आयोजन की समीक्षा करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी को कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए समुचित मात्रा में भोजन की प्रबध करने के निर्देश भी दिए।