ऊर्जा मंत्री का एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरा..विद्युत से जुड़ी जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना रहे अधिकारियों की पहली प्राथमिकता- ऊर्जा मंत्री…

0
5

ऊर्जा मंत्री का एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरा..विद्युत से जुड़ी जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना रहे अधिकारियों की पहली प्राथमिकता- ऊर्जा मंत्री…

ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में जिलास्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित

राज्य मंत्री ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, उपभोक्ताओं की समस्याएं, राजस्व वसूली एवं ट्रांसफॉर्मर आपूर्ति की समीक्षा की

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 21 जून 2025

ऊर्जा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले की विद्युत आपूर्ति से जुड़ी व्यवस्थाओं, उपभोक्ताओं की समस्याओं, राजस्व वसूली एवं ट्रांसफॉर्मर की उपलब्धता सहित विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ विद्युत फाल्ट या ट्रिपिंग की शिकायतें अधिक आती हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में विद्युत मांग बढ़ जाती है, ऐसे में अधिकारियों को पूर्व से तैयारी रखनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत समाधान किया जा सके।

राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक स्तर पर त्वरित रेस्पॉन्स तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ताओं को समय पर राहत मिल सके। ट्रांसफॉर्मर जलने, ओवरलोड की स्थिति, तथा बार-बार बिजली जाने की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश भी दिए गए।

मंत्री ने उपभोक्ता शिकायत की स्थिति, कृषि कनेक्शन जारी करने की प्रगति,आरडीएसएस की भौतिक व वित्तीय प्रगति, बजट घोषणाओं के कार्यों की वर्तमान स्थिति इत्यादि की बारीकी से समीक्षा की ।उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणा के कार्यों को तय समय पर व गुणवत्ता से पूर्ण करें, विद्युत से संबंधित दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लाइनों की नियमित अंतराल में मेंटेनेंस हो।

श्री नागर ने समीक्षा के दौरान विद्युत चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि विभाग को इस दिशा में सख्ती से कार्य करना होगा। विद्युत चोरी रोकने के लिए सतर्कता टीमों को सक्रिय करने, तकनीकी निगरानी एवं जनसहयोग के माध्यम से अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्युत राजस्व वसूली में पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान बीएमएस कार्यालय के उद्घाटन व सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शामिल हुए साथ ही आमजन की समस्याएं सुनकर त्वरित निस्तारण भी किया।

बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक अशोक कोठारी, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल, प्रबंध निदेशक एवीवीएनएल केपी वर्मा, तकनीकी निदेशक एवीवीएनएल एमसी बाल्दी, महापौर राकेश पाठक, विशिष्ट सहायक मंत्री कालूराम मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, अधीक्षण अभियंता भीलवाड़ा वृत्त वीरेंद्र कुमार संचेती, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता सहित विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट एवं समस्याओं से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया। मंत्री श्री नागर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा आमजन तक निर्बाध बिजली पहुंचाने की है और इसके लिए विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा से कार्य करें।

अपने दौरे के दौरान मंत्री श्री नागर ने विद्युत वितरण से जुड़ी कुछ परियोजनाओं एवं योजनाओं की भौतिक प्रगति की जानकारी भी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की भूमिका केवल आपूर्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सेवा से जुड़ा विभाग है, जिसमें आमजन की अपेक्षाएं और विश्वास जुड़े होते हैं।

राज्यमंत्री ने अंत में अधिकारियों से आह्वान किया कि वे विद्युत तंत्र को अधिक कुशल, पारदर्शी और उपभोक्ता केंद्रित बनाने की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here