अरिहंत नगर विस्तार कॉलोनी में नियमों की उड़ रही धज्जियाँ, अवैध गोदामों से बिगड़ी व्यवस्था — रहवासी प्रशासन से राहत की आस में..

0
100

अरिहंत नगर विस्तार कॉलोनी में नियमों की उड़ रही धज्जियाँ, अवैध गोदामों से बिगड़ी व्यवस्था — रहवासी प्रशासन से राहत की आस में..

गौरव रक्षक/भीलवाड़ा, (संवाददाता)

21जून 2025,भीलवाड़ा ।

नगर विकास न्यास द्वारा विकसित और पूर्णतः आवासीय प्रयोजन के लिए अनुमोदित अरिहंत नगर विस्तार कॉलोनी में इन दिनों व्यावसायिक गतिविधियों की अवैध घुसपैठ ने रहवासियों का जीना दूभर कर दिया है। कॉलोनी में कुछ भूखण्ड धारकों द्वारा नियमों की खुली अवहेलना करते हुए गोदाम बना लिए गए हैं, जिनसे न केवल आवासीय वातावरण दूषित हो रहा है बल्कि सुरक्षा, स्वास्थ्य और शांति व्यवस्था भी खतरे में पड़ गई है।

🔍 गोदामों की आड़ में हो रही भारी व्यावसायिक गतिविधियाँ

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, कॉलोनी में कई भूखंडों पर बिना वैध स्वीकृति के टिनशेड डालकर गोदाम बना लिए गए हैं। इन गोदामों में भारी माल रखा जाता है, जिसके कारण नियमित रूप से बड़े-बड़े मालवाहक ट्रक और कंटेनर कॉलोनी की सड़कों पर प्रवेश करते हैं। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है।

🔥 ‘मातेश्वरी इंटरप्राइजेज’ पर गंभीर आरोप, लुब्रिकेंट ऑयल का अवैध भंडारण

सबसे गंभीर मामला ‘मातेश्वरी इंटरप्राइजेज’ नामक प्रतिष्ठान का सामने आया है, जो कि बिना किसी अधिकृत अनुमति के लुब्रिकेंट ऑयल का भंडारण कर रहा है। यह रसायन अत्यंत ज्वलनशील होता है और इसकी उपस्थिति घनी आबादी वाले क्षेत्र में अग्निकांड या विस्फोट जैसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। रहवासियों ने इसे ‘टिक-टिक करती समय बम’ की संज्ञा दी है।

🚧 104, 105, 106 नंबर भूखंडों पर बने गोदाम से बाधित हो रही सामान्य जीवनशैली

शिकायत में उल्लेख है कि भूखंड संख्या 104, 105 और 106 (स्वामी: श्रीमती लीला देवी नारायणीवाल, पत्नी श्री ओमप्रकाश नारायणीवाल) पर विशालकाय टिनशेड गोदाम खड़ा कर दिया गया है, जिससे आसपास के घरों में प्राकृतिक रोशनी और वायु संचार रुक गया है। कॉलोनी के बच्चों के लिए सड़क पर खेलना अब जोखिम भरा हो गया है।

💧 अवैध जल कनेक्शन का भी आरोप

स्थानीय नागरिकों ने यह भी आरोप लगाया है कि गोदाम संचालकों द्वारा जल विभाग से बिना स्वीकृति के अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लिया गया है, जिससे सरकारी संसाधनों की चोरी हो रही है।

📜 कॉलोनीवासी बोले – “हमारी कॉलोनी को न बना दें इंडस्ट्रियल एरिया”

रहवासियों ने कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया, तो आने वाले समय में कॉलोनी पूरी तरह से व्यावसायिक क्षेत्र में तब्दील हो जाएगी और उसका आवासीय स्वरूप नष्ट हो जाएगा।

शिकायतकर्ताओं में प्रमुख नाम:
सुभाष चंद्र शर्मा, विवेक सक्सेना, राजेंद्र शर्मा, प्रकाश कांकरिया, राहुल मूंदड़ा, अभिमन्यु शर्मा, नीतेश कुमार, रिंकू पारीक, रंजीता जैन सहित कई अन्य जागरूक नागरिकों ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है।

🙏 प्रशासन से उठाई ये मांगें:
1. सभी अवैध गोदामों की त्वरित जांच कराई जाए।
2. नगर विकास न्यास के नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए गोदामों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
3. कॉलोनी में भविष्य में किसी भी व्यावसायिक गतिविधि पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए।
4. अवैध जल कनेक्शन को काटकर दोषियों पर जुर्माना लगाया जाए।
5. अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लुब्रिकेंट स्टोरेज की सुरक्षा जांच कराई जाए।

🔎 अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं उम्मीदें

रहवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वे इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज न करें और समय रहते प्रभावी कदम उठाएं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि उन्होंने विश्वास के साथ इस कॉलोनी को चुना था, लेकिन अवैध गतिविधियों ने उनके सपनों के घरों को खतरनाक जोन में तब्दील कर दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण को कितनी तत्परता और संवेदनशीलता से लेता है, और क्या कॉलोनी के रहवासियों को राहत मिलती है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here