कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने स्थानीय जनता एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम को स्थानीय जनता व कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ सुना एवं विभिन विषयों पर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
27 अप्रैल2025, जयपुर।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने पहलगाम, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में अमर बलिदानियों को मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं प्रभु से घायलों के अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार एवं झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने पहलगाम, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में अमर बलिदानियों को मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं प्रभु से घायलों के अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके पश्चात कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरक विचारों और ओजस्वी संबोधन को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को स्थानीय जनता व कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ सुना एवं विभिन्न विषयों पर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, मन की बात कार्यक्रम जन-जन को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र के उत्कर्ष की दिशा में उन्मुख करने का सशक्त माध्यम बना है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राष्ट्र सर्वप्रथम सर्वोपरि संकल्प को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ जनसेवा एवं विभिन्न विकास कार्यों पर चाय पर चर्चा की।