सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान ने कश्मीर (पहलगाम) में आतंकवादियों द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में केंडल मार्च निकला..

0
88

सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान ने कश्मीर (पहलगाम) में आतंकवादियों द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में केंडल मार्च निकला..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

24अप्रेल 2025, भीलवाड़ा ।

आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को भीलवाड़ा सेवा निवृत पुलिस कल्याण संस्थान (पंजीकृत कार्यालय पुलिस लाइन भीलवाड़ा) के जिलाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में सायकल 7 बजे सूचना केंद्र भीलवाड़ा पर गत दिनों कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा की गई बर्बरतापूर्वक हत्या के विरोध में एक आक्रोश रैली निकाली गई। सभी सेवा निवृत पुलिस अधिकारी गणों ने मृतकों को भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।

आतंकवादियों के द्वारा निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इस कार्यक्रम के बाद कैंडल मार्च निकला जाकर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई। सभी सेवा निवृत पुलिस अधिकारी गणों ने सरकार के निर्णय के समर्थन करने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सर्व श्री लक्ष्मण सिंह राजावत, कृष्ण कुमार,सत्यदेव त्रिपाठी, यू एस व्यास, ओम प्रकाश सोनी,कन्हैया लाल शर्मा, कन्हैया लाल हलेड, कान सिंह, विक्रम सिंह , अर्जुन सिंह, महावीर प्रसाद, लक्ष्मी नारायण ,अनिल महाजन, ओंकार सिंह, जगमाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here