धामनिया, तहसील-मांडलगढ़, जिला भीलवाड़ा के पास राजस्थान रोडवेज बस में सवार एक व्यक्ति से 12.460 किलोग्राम वजन का अवैध क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर बरामद ….

0
8

धामनिया, तहसील-मांडलगढ़, जिला भीलवाड़ा के पास राजस्थान रोडवेज बस में सवार एक व्यक्ति से 12.460 किलोग्राम वजन का अवैध क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर बरामद ….

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 30 मार्च,2025

अधीक्षक निवारक उप नारकोटिक आयुक्त,कार्यालय कोटा(राजस्थान) की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 28 मार्च 2025 को सीबीएन को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है l उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राजस्थान )श्री नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए सीबीएन, भीलवाड़ा के अधिकारियों की एक निवारक टीम ने 28.03.2025 को त्रिवेणी-जहाजपुर में गांव धामनिया, तहसील-मांडलगढ़, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) के पास राजस्थान रोडवेज बस में एक व्यक्ति को रोका और उसके बैग से 12.460 किलोग्राम वजन का अवैध क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर जब्त किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीबीएन को एक गुप्त सूचना मिली कि चौटाला (हरियाणा) का एक तस्कर राजस्थान रोडवेज बस में बस्सी (चित्तौड़गढ़) से जयपुर तक अवैध क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर लेकर हरियाणा के एक तस्कर को देगा। सीबीएन भीलवाड़ा के अधिकारियों की एक निवारक टीम गठित की गई और 28.03.2025 को रवाना किया गया और संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और रोडवेज बस नंबर RJ06 PA 6070 की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद एक व्यक्ति रोका और बस में अच्छी तरह से तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप एक बैग में रखा 12.460 किलोग्राम अवैध क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर बरामद हुआ। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद तस्करी के क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर को जब्त कर लिया गया है और जब्ती मामले में एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है l

यदि किसी के पास इस संबंध में कोई जानकारी हो तो वह सीबीएन के नियंत्रण कक्ष पर 0744-2438928 या व्हाटसएप नंबर 8764748232 पर संपर्क कर सकता है या ई मेल dnc-kota@cbn.nic.inपर जानकारी साझा कर सकता है।जानकारी देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here