जोधपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: एस.एल.बी.एस. बी.एड. कॉलेज की लेक्चरर 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार…

0
137

जोधपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: एस.एल.बी.एस. बी.एड. कॉलेज की लेक्चरर 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार…

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जोधपुर, 20 मार्च 2025

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एस.एल.बी.एस. बी.एड. कॉलेज की लेक्चरर श्रीमती मीनाक्षी को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।

एसीबी के अनुसार, श्रीमती मीनाक्षी पर आरोप है कि उन्होंने प्रथम वर्ष बी.एड. कॉलेज की एक छात्रा से उपस्थिति पूरी करने और इंटर्नशिप हेतु रिलीविंग लेटर देने की एवज में 15,000 रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था। यह आरोप बहुत ही गंभीर है और एसीबी ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की। खबर के अनुसार श्री हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में श्री चक्रवर्ती सिह राठौड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर शहर के नेतृत्व में ट्रेपकर्ता श्रीमती सुनिता कुमारी निरीक्षक पुलिस मय श्री किशन सिंह चारण उप अधीक्षक पुलिस मय जाब्ता के ट्रेप कार्यवाही करतें हुए आरोपिया श्रीमति मीनाक्षी लेक्चरर एस.एल.बी.एस. बी.एड. कॉलेज जोधपुर को आज 15,000 रूपयें रिश्वत राशि लेतें हुए गिरफ़्तार किया ।

एसीबी के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई है। आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

इस कार्रवाई को एसीबी की जोधपुर शहर इकाई द्वारा अंजाम दिया गया है। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। एसीबी की इस कार्रवाई की जोधपुर के लोगों ने सराहना की है और कहा है कि एसीबी की इस तरह की कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सकती है।

एसीबी के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने कहा कि एसीबी भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकना है। हमारी टीम ने इस मामले में बहुत ही सख्ती से कार्रवाई की है और हमें उम्मीद है कि इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here