अवैध संबंधों में आड़े आ रहे पति को उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उतारा मौत के घाट, शव को बोरे में डालकर प्रेमी के साथ शहर में घूमती रही…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
19मार्च 2025, जयपुर।
धोखेबाज पत्नी: पति को मार कर बोरे में पैक की लाश, लाश को बोरे में डालकर पांच किलो मीटर दूर सुनसान जगह ले जा कर लाश पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया
जयपुर में एक ऐसा दिलदहलाने मामला सामने आया है, जिसमें प्यार और हवस के नाम पर धोखा और खूनी साजिश थी। पत्नी अपने पति की लाश को लेकर बाइक पर शहर में घूमती रही और उसका प्रेमी बाइक चला रहा था। दोनों ने मिलकर इस मर्डर को अंजाम दिया था।
खबर के अनुसार राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को लेकर बाइक पर शहर में घूमती रही। हैरानी की बात यह थी कि महिला का तथाकथित प्रेमी बाइक चला रहा था।
आखिर पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी ने इस कारण से अपने सुहाग को उजाड़ दिया…
मृतक धन्नालाल सैनी, हडवाडें में सब्जी बेचने का काम करता था। उसकी पत्नी गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल ने मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, गोपाली देवी और दीनदयाल पिछले
5 सालों से प्रेम संबंध में थे। धन्नालाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और उन्हें दीनदयाल के साथ काम करते हुए देखने के बाद, उन्होंने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की योजना बनाई।
पहले सिर फोड़ा फिर रस्सी से गला घोंट डाला…
15 मार्च, 2025 को, धन्नालाल अपनी पत्नी को दीनदयाल के साथ सांगानेर में एक कपड़े की दुकान पर काम करते हुए देखने गए। वहां, दोनों ने मिलकर धन्नालाल की हत्या की योजना बनाई। उन्होंने धन्नालाल को दुकान के ऊपर ले जाकर लोहे के पाइप से उनके सिर पर वार किया और फिर रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
प्लास्टिक के बोरे में लाश डालकर जिंदा जला दिया…
शव को ठिकाने लगाने के लिए, उन्होंने उसे प्लास्टिक के बोरे में डालकर जला दिया। शव को दीनदयाल की मोटरसाइकिल पर लादकर रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास ले जाया गया, जहाँ उसे जंगल में जला दिया गया।
शव ले जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद:शव की पहचान के बाद मानसरोवर एसीपी आदित्य काकड़े के सुपरविजन में मुहाना थानाधिकारी उदयसिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और पारंपरिक तरीके से जानकारी जुटाई. गोपाली और दीनदयाल अपनी दुकान से बाइक पर प्लास्टिक के बोरे में शव ले जाते दिख रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया। टीम ने सूचनाओं के आधार पर मृतक की पहचान धन्नालाल सैनी के रूप में की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।