बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बनाये जायेंगे ‘‘जीवन रक्षा मित्र‘‘…

0
101

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए
बनाये जायेंगे ‘‘जीवन रक्षा मित्र‘‘…

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा, 27 फरवरी2025

राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा के ठोस उपायों के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में घटित सडक दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की तथा सभी हितधारक विभागों को सड़क सुरक्षा की 6 ई रणनीति (एजुकेशन, इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर, इवैल्यूएशन और इंगेजमेंट) अपनाते हुए संबंधित प्रयास किये जाने पर जोर दिया गया।

जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि राज्य में राजमार्गो पर स्थित समस्त ग्राम पंचायतों में 5-5 व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशिक्षित कर जीवन रक्षा मित्र के रूप में दायित्व, जिम्मेदारी प्रदान करने तथा उनके द्वारा सड़क सुरक्षा गतिविधियों के आयोजन के सन्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होंने इस क्रम में समस्त उड़नदस्ता प्रभारी को अपने अपने आवंटित क्षेत्र में राजमार्ग के समीप वाली ग्राम पंचायतों में 25-25 (कुल 100) जीवन रक्षा मित्र बना कर उनके माध्यम से सम्बंधित ग्राम पंचायत में सड़क सुरक्षा गतिविधियों का आयोजन करवाने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here