जिला कलक्टर ने राजकीय संप्रेक्षण , किशोर गृह सहित राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण ऐजेन्सी का किया औचक निरीक्षण…
गृह के सुचारू संचालन हेतु ज़िला कलेक्टर ने प्रदान किए आवश्यक दिशा-निर्देश
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा , 14 फरवरी 2025
जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु द्वारा राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह सहित राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण ऐजेन्सी का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने गृह में आवासित विधि से संघर्षरत तथा देखभाल की आवश्यकता वाले बालको से वार्ता की तथा गृह में बालकों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा गृह में संचालित शिशु गृह में निवासरत शिशुओं के संबंध में जानकारी ली। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष से जिले में संचालित अन्य गृहो के संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही गृह अधीक्षक को गृह के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग श्री धर्मराज प्रतिहार, अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह श्री गौरव सारस्वत, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति श्रीमती चंद्रकला ओझा, सदस्य, बाल कल्याण समिति से विनोद राव उपस्थित रहे।