केंद्र सरकार द्वारा जयपुर – अजमेर हाइवे पर घटित सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिवारजनों हेतु सहायता राशि घोषित, 8 मृतकों के परिवारजनों को प्रति मृतक 2 लाख की सहायता राशि की स्वीकृति जारी…
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला व उपखंड प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों से समन्वय कर मुआवजे से संबंधित जल्द की जा रही है आवश्यक कार्रवाई
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा ,14 फ़रवरी 2025
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गत 6 फरवरी को घटित सड़क दुर्घटना में भीलवाड़ा ज़िले के 08 निवासियो की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रधानमंत्री द्वारा शोक व्यक्त किया गया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मुआवजे की घोषणा की है।
केंद्र सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये प्रत्येक के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।
जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने बताया कि इस मुआवजे को प्राप्त करने के लिए जिला व उपखंड प्रशासन पीड़ित परिवारों से समन्वय करते हुए जल्द आवश्यक कार्रवाई की जा रही है एवं शीघ्र ही परिवारजनों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी ।
इनकी हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु
1. किशनलाल चतुर्वेदी पुत्र जानकीलाल चतुर्वेदी, नि. बडलियास ।
2. रविकांत मेवाडा पुत्र मदनलाल मेवाडा, नि. बडलियास ।
3. मुकेश कुमार पुत्र उदयलाल रेगर, नि. बडलियास ।
4. दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रेगर, नि. बडलियास।
5. नारायण बैरवा पुत्र रामेश्वरलाल बैरवा, नि. बड़लियास।
6. शंकरलाल पुत्र नाथूलाल रेगर, निवासी फलासिया।
7. प्रकाश मेवाड़ा पुत्र घीसूलाल मेवाडा, निवासी फलासिया।
8. प्रमोद सुधार पुत्र मदनलाल सुधार, निवासी मुकुंदपुरिया।