कायस्थ महाकुंभ रविवार को अंतिम रूप देने के लिए कायस्थ समाज कोटा की बैठक सम्पन्न- कुलदीप माथुर प्रदेश अध्यक्ष

0
156

कायस्थ महाकुंभ रविवार को अंतिम रूप देने के लिए कायस्थ समाज कोटा की बैठक सम्पन्न- कुलदीप माथुर प्रदेश अध्यक्ष

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

कोटा , 9 जनवरी 2025

कायस्थ समाज कोटा द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कायस्थ महाकुंभ का आयोजन को अंतिम रूप देने के लिए आज एलबीएस कैम्पस महावीर नगर में कायस्थ महासभा कोटा की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के प्रमुख पदाधिकारी, गणमान्य सदस्य और युवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप माथुर ने की उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश भर के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम की स्मारिका ‘‘कायस्थ बंधन’ के चतुर्थ अंक का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें 1100से अधिक बायोडाटा प्रकाशित किये गये हैं। कार्यक्रम में सभी कोटा के गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी, राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर जी, ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर जी, विधायक श्री शांति धारीवाल जी, विधायक श्री संदीप शर्मा जी, विधायक श्रीमती कल्पना देवी जी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिरला, नगर निगम महापौर, उपमहापौर, नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम संयोजक नीरज कुलश्रेष्ठ जी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज समितियों का गठन किया गया जिसमें भोजन समिति, मैग्जीन रजिस्ट्रेशन काउंटर, स्वागत समिति, वाहन समिति एवं अन्य समितियों का गठन किया गया जिसमें अलग-अलग जिला कार्यकारिणी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई।
जिलाध्यक्ष श्री विनोद सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चतुर्थ निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन, वरिष्ठ जन एवं भामाशाह सम्मान व सिने संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
युवा जिलाध्यक्ष नितिन नरेश भटनागर ने बताया कि सिने संध्या में किशोर कुमार के नाम से फेमस बॉलीवुड सिंगर ‘‘अनिल श्रीवास्तव’’ जी द्वारा बॉलीवुड संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
युवा संभागीय अध्यक्ष रिषव माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 75 वर्ष से अधिक 25 कायस्थ वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जायेगा, साथ ही कोटा शहर के कायस्थ विभूतियों का भी सम्मान किया जा रहा है।
जिला महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आज बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर जी, कार्यक्रम संयोजक नीरज कुलश्रेष्ठ, जिलाध्यक्ष विनोद सक्सेना, किशोर माथुर, अनीता माथुर, ऋषभ माथुर, राहुल कुलश्रेष्ठ, नितिन नरेश भटनागर, मयूर सक्सेना, वंदना सक्सेना, प्रदीप कांत भटनागर, नैना सक्सैना, नेहा माथुर, शीला माथुर, प्रतिमा सक्सेना, सरिता सक्सेना, हिमांशु भटनागर, गौरव सक्सेना, चंद्रप्रकाश सक्सेना, रुचि जौहरी, विशाल सक्सेना, कमल कुलश्रेष्ठ, विनीत मोहबिया, अभिषेक सक्सेना, शुभम सक्सेना, मोनिका श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, यथार्थ सक्सेना, ईश्वर सक्सेना, अभिषेक माथुर उपस्थित रहे में यह चित्रांश बंधु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here