पिता की हत्या करने वाले पुत्र को उन्दरी महाराष्ट्र से किया गिरफ़तार…

0
145

पिता की हत्या करने वाले पुत्र को उन्दरी महाराष्ट्र से किया गिरफ़तार…

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

24दिसम्बर, भीलवाड़ा ।

अपने ही पिता के हत्यारे को पुलिस ने आख़िर 900 किलोमीटर दूर से जाकर आरोपी प्रहलाद जीनगर को  गिरफ़तार किया ।
धमेन्द्र सिंह आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा घटना की गंम्भीरता को मध्यनजर रखते हुये आरोपी को गिरफतार करने के निर्देशन दिये।, इसी क्रम में श्री पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं श्री बाबू लाल विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ जिला भीलवाडा के सुपरविजन में श्री सिद्वार्थ प्रजापत उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बडलियास के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया
खबर के अनुसार दिनांक 18.12.2024 को प्रार्थीया द्वारा उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मेरा भाई प्रहलाद लाल पिता फूलचंद जाति (जीनगर) निवासी बडलियास जो आये दिन शराब पीकर घर में मेरे पिता व मेरी भाभी के साथ लडाई झगडा कर मारपीट करता है । दिनांक 16/17.12.2024 कि रात्रि को शराब पीकर मेरे भाई ने घर पर झगडा किया और 17.12.2024 सुबह 4-5 के बीच घर पर आया और मेरे पिता व मेरी भाभी के भी सिर पर किसी हथियार की मारी पता नही दोनो बेहोश हो गये थे। जिनको भीलवाडा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से मेरे पिता की हालत नाजूक होने से उदयपुर रेफर कर दिया जो महाराणा भोपाल हॉस्पीटल में भर्ती है । जिनकी हालत बहूत गंभीर है । मेरे भाई ने मेरे पिता फूलचंद व भाभी पर जानलेवा हत्या का प्रयास करने की नियत से मारपीट की रिपोर्ट पेश की जिस प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया ।
पुलिस ने कार्यबाही करते हुए
पुलिस टीम द्वारा मुलिजम का लगातार पिछा कर कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर उन्दरी थाना आमडापुर जिला बुल्डाणा तालूका चिकली महाराष्ट्र पहुंच आरोपी प्रहलाद पिता फुलचंद जीनगर (मोची) उम्र 42 साल निवासी बडलियास थाना बडलियास जिला भीलवाडा को दस्तयाब किया जाकर हमरा ले थाने पहॅुच कर गिरफ़तार किया एवम गहनता से अनुसंधान जारी है।

गठित पुलिस टीम:-
1 सिद्वार्थ प्रजापत उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बडलियास जिला भीलवाडा
2.रणजीत सिंह हैड कानि. 531 पुलिस थाना बडलियास जिला भीलवाडा
3.सुरज्ञान कानि. 1241 पुलिस थाना बडलियास जिला भीलवाडा
4.मुकेेश कुमार कानि 2253 पुलिस थाना बडलियास जिला भीलवाडा
5. शैतान सिंह कानि 2253 पुलिस थाना बडलियास जिला भीलवाडा
6. पिन्टु कानि. 494 साइबर सेल भीलवाडा

गिरफ्तार अभियुक्त:-

प्रहलाद पिता फुलचंद जीनगर (मोची) उम्र 42 साल निवासी बडलियास थाना बडलियास जिला भीलवाडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here