बेटियां नहीं है अब सुरक्षित: थाने के सामने से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का किडनैप…

0
682

बेटियां नहीं है अब सुरक्षित: थाने के सामने से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का किडनैप…

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

24 दिसम्बर, राजस्थान।

राजस्थान के डीग जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े किडनैप करते नजर आ रहे है। ये घटना पहाड़ी थाना इलाके की है, जहां करीब 4:30 बजे बदमाश 10वीं क्लास की छात्रा को जबरन बोलेरो में डालकर ले जाते दिख रहे है। ये देख मौके पर मौजूद लोगों ने छात्रा को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए सभी को डरा दिया। इस घटना का एक सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि किस तरह से एक बोलेरो स्कूली बच्चों के पास आकर रुकती है। फिर दो बदमाश बच्ची को जबरन उठाकर गाड़ी में डालते हैं और बच्ची को लेकर फरार हो जाते है।

क्या है मामला

मामले में नाबालिग के पिता का कहना है कि एक साल पहले 14 साल की बेटी की शादी गोपालगढ़ इलाके के रहने वाले युवक से करवाई गई थी। शादी के बाद जैसे ही वह ससुराल गई तो ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे। इस बीच मैं बेटी को अपने घर ले आया। वह हमारे साथ ही रह रही थी। बेटी आज अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर देने के लिए स्कूल गई थी। पेपर देने के बाद जैसे ही वह स्कूल के गेट से बाहर आई तो उसके ससुराल वालों ने उसके सिर (कनपटी) पर देसी कट्टा लगा दिया। जब बेटी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे। तब किडनैपर ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद किडनैपर नाबालिग को बोलेरो में डालकर ले गए। पिता ने बताया कि मेरी बेटी की जान को खतरा है। मुझे मेरी बेटी चाहिए। आज मंगलवार को मेरी बेटी का गणित का पेपर 1 बजे से था। उसका भविष्य खराब हो जाएगा। या तो पुलिस मेरी बेटी को लाए। या फिर आरोपियों को हाजिर करे।

मामले में क्या बोली पुलिस ?

इस मामले में DSP गिर्राज मीणा का कहना है कि लड़की की तलाश के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है। लगातार दबिश दी जा रही है। नाबालिग छात्रा की शादी परिवार ने आटा-साटा प्रथा के तहत गोपालगढ़ (भरतपुर) की थी। ये तय हुआ था कि लड़की के ससुराल वाले लड़की के चाचा की शादी कराएंगे। चाचा की शादी नहीं कराने के कारण दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। DSP का कहना है कि लड़की की तलाश में कल से अब तक कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। गोपालगढ़ में आरोपियों के घर समेत उनके रिश्तेदारों के यहां जांच की जा रही है लेकिन अभी कर कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here