ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत भीलवाड़ा पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार :
29 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर, 11 बैंक पासबुक/ चेक बुक, 3 पेनड्राइव, 1 कार्ड रीडर, 5 सिम, 3 मोहर व अन्य कागजात मिले…
गौरव रक्षक /राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 23 दिसंबर l
पुलिस थाना भीमगंज पुलिस द्वारा जबरदस्त कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया ,धर्मेन्द्र सिंह यादव, आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा के निर्देशन में भीलवाडा पुलिस द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर ठगी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इस दौरान जतिन जैन आई.पी.एस.(प्रो) के नेतृत्व में महाराष्ट्र, ओड़िशा व उत्तराखंड में साइबर ठगी की शिकायतों में वांछित आरोपी वाहिद हुसैन पिता हाफिज मोहम्मद सद्दीक उम्र 30 वर्ष निवासी अनमोल नगर, पुलिस थाना भीमगंज, जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया जाकर सम्बंधित पुलिस थानों को सूचना दी गई है । आरोपी से 29 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर, 11 बैंक पासबुक/ चेक बुक, 3 पेनड्राइव, 1 कार्ड रीडर, 5 सिम, 3 मोहर व अन्य कागजात मिले हैं, जिनमे फ्रॉड ट्रांजक्शन का पता चला है । जिन पर देशभर में दर्ज अन्य शिकायतों की जानकारी की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।
इस दौरान Global Books के नाम से भी एक QR Code मिला है, जिसके बैंक के पूल अकाउंट पर 10036 शिकायतें व 223 FIR होना ज्ञात हुआ है । ऐसे पूल अकाउंट के सम्बन्ध में सम्बंधित बैंक नोडल से संपर्क कर जांच की जाएगी।
जिला स्तर पर गठित टीम –
1 .जतिन जैन आई.पी.एस.(प्रो), जिला भीलवाडा
2.अंकित यादव कानि. 1979 साइबर सैल, जिला भीलवाडा
3.रामप्रसाद वैष्णव कानि. 636, साइबर पुलिस थाना, जिला भीलवाडा
भीमगंज पुलिस टीम –
1.दिनेश जीवनानी, पुलिसे निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना भीमगंज
2.सज्जन सिंह हैड कानि. 977, पुलिस थाना भीमगंज
3.बीरबल कानि. 1219, पुलिस थाना भीमगंज
4.राजेश कानि. 1975, पुलिस थाना भीमगंज
5.ओमप्रकाश कानि. 670, पुलिस थाना भीमगंज
6.श्रीमती अर्चना म.कानि. 2285, पुलिस थाना भीमगंज
7.श्री मती रीमती गुड्डी बाई म.कानि. 2288, पुलिस थाना भीमगंज