डीएसटी एवं थाना गंगापुर की संयुक्त टीम हत्या की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही आरोपियों को किया गिरफ्तार..

0
185

डीएसटी एवं थाना गंगापुर की संयुक्त टीम हत्या की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही आरोपियों को किया गिरफ्तार..
लूट, डकैती व हत्या की साजिश करने वाले 5 आरोपी घटना कारित करने की योजना बनाते गिरफ्तार..
आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल व 6 जिन्दा कारतुस व मिर्ची पाउडर किया जप्त..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
13दिसम्बर, भीलवाड़ा ।

श्री धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु श्री रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन व श्री रविन्द्र प्रताप सिंह वृत्ताधिकारी गंगापुर के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री फुलचन्द पु0नि0 पुलिस थाना गंगापुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
भैरु लाल जाट सरगांव ने अपने बड़े बेटे की शादी ग्राम बघेरा के सोहनलाल जाट की बच्ची के साथ कर रखी थी, इनके संबंध में मनमुटाव होने के कारण कुछ दिन पहले सामाजिक प्रोग्राम में सोहनलाल और उसके साथियों ने भैरूलाल के साथ धक्का मुक्की की थी। सामाजिक स्तर पर अपनी इज्जत खराब होने का बदला लेने के लिए भैरूलाल ने सोहनलाल को सबक सिखाने की योजना बनाई। उसने अपने रिश्तेदार प्रकाश के मार्फत हरी सिंह निवासी दर्री मंगरोप से संपर्क किया जो की पूर्व में भी अवैध हथियार रखने के मामले में मंगरोप थाने में पकड़ा गया था, भैरूलाल व प्रकाश ने हरिसिहं को अपने गुण्डों से सोहन लाल के साथ मारपीट करने के लिये 15000-15000 प्रत्येक आदमी या हत्या करनेे पर तीन-तीन लाख रुपए प्रत्येक आदमी को देना स्वीकार किया तथा जमानत व न्यायालय सम्बधीं संपूर्ण खर्चा प्रकाश एवं भेरुलाल द्वारा वहन करना निश्चित कर हरिसिंह द्वारा दिनांक 16 से 20 दिसंबर के बीच अपने साथीयों सहित सोहनलाल पर हमला करना तय हुआ।
दिनांक 13.12.2024 को जिला भीलवाडा की DST ANTI GANGSTER TEAM द्वारा क्राइम प्रिवेंशन की कार्यवाही करते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहनलाल जाट निवासी बघेरा थाना गंगापुर के साथ लूट व डकैती व हत्या की साजिश की सूचना से थानाधिकारी गंगापुर अवगत किया गया, सूचना प्राप्त होने पर श्री फुलचन्द पु०नि० थानाधिकारी गंगापुर द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये, श्री जेठमल सउनि मय जाप्ता के मुताबिक सूचना के धागडास चौराहा पहुच लूट डकैती व हत्या करने की साजिश करते हुये आरोपीगणों को गिरफतार कर उनके कब्जे से बिना लाईसेंस परमिट के एक अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन व 6 जिन्दा कारतूस, मिर्ची पाउडर आदि को जप्त कर आरोपीगणो को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 396/24 धारा 310(4),310(5),61(2),111 बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस थाना गंगापुर टीमः-
1. श्री फुलचन्द पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना गंगापुर
2. श्री जेठमल सउनि थाना गंगापुर
3. श्री गोपालराम कानि. 979 थाना कारोई
4. श्री हरीराम कानि. 96 थाना गंगापुर
5. श्री राधेश्याम कानि. 1302 थाना गंगापुर
6. श्री मुकेश कुमार कानि. 611 थाना गंगापुर
7. श्री सुरेश कुमार कानि. 1770 थाना गंगापुर
8. श्री रेवतराम कानि. 1971 थाना गंगापुर
9. श्री संदीप कुमार कानि. 2299 थाना गंगापुर
10. श्री राधेश्याम कानि. 1302 थाना गंगापर

DST एंटी गैंगस्टर टीम भीलवाडा:-
11. श्री आशीष कुमार स.उ.नि. साइबर सैल भीलवाडा
12. श्री कालुराम धायल हैड कानि. 1489 (DST एंटी गैंगस्टर टीम)
13. श्री पवन कुमार कानि. 1113 (DST एंटी गैंगस्टर टीम)
14. श्री दीपक जांगिड़ कानि. 858 ( DST एंटी गैंगस्टर टीम ,साइबर सैल)
15. श्री बनवारी लाल कानि. 1949 (DST एंटी गैंगस्टर टीम)
16. श्री असलम कानि. 1951 (DST एंटी गैंगस्टर टीम)
17. श्री घीसूलाल कानि. 1667 (DST एंटी गैंगस्टर टीम)

गिरफ्तार अभियुक्त:-
01. हरिसिंह पिता गुमान सिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल नि0 दरी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा
02. बलवीर सिंह पिता नेपाल सिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल नि0 दरी थाना मंगरोप भीलवाडा
03. कालु अहीर पिता चुन्नीलाल जाति अहीर उम्र 24 साल नि0 मदारा थाना रेलमंगरा जिला राजसमन्द
04. ललीत पिता परसराम जाति जाट उम्र 18 साल नि0 काबरा थाना रेलमंगरा जिला राजसमन्द
05. भैरूलाल पिता माधुलाल जाति जाट उम्र 48 साल नि0 सरगांव थाना गंगापुर जिला भीलवाडा

आपराधिक रिकार्ड:-

हरिसिंह पिता गुमान सिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी दरी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा
क्र.स. मु0न0 धारा नाम थाना नतिजा पुलिस नतिजा न्यायालय
1- 139/21 436,380,457,34, भा द स हमीरगढ चालान जैर ट्रायल न्यायालय
2- 199/22 307,341,324,323 भादस हमीरगढ चालान जैर ट्रायल न्यायालय
3- 149/24 9/24 आर्म्स एक्ट मंगरोप

बलवीर सिंह पिता नेपाल सिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी दरी थाना मंगरोप भीलवाडा
क्र.स. मु0न0 धारा नाम थाना नतिजा पुलिस नतिजा न्यायालय
1 83/23 452,341,323,325,308,34 भादस व 3(1)(आर)(एस), 3(2)(एस2) एससी एसटी एक्ट हमीरगढ चालान जैर ट्रायल न्यायालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here