ट्रेक्टर चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार…

0
104

ट्रेक्टर चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार…

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

12दिसंबर, भीलवाड़ा ।

धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा जिले मे चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु  रोशन पटेल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाडा के निर्देशन व  रविन्द्रप्रताप सिह आरपीएस वृताधिकारी, वृत गंगापुर के सुपरविजन मे  लक्ष्मीनारायण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी, थाना कारोई के नेतृत्व में टीम गठित कि गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 07.12.2024 को प्रार्थी रामलाल पिता गोपीलाल कुम्हार निवासी सोनियाणा थाना कारोई जिला भीलवाडा ने रिपोर्ट पेश कि कि 05.12.2024 को शाम को 4 बजे मेरा टेक्टर स्वराज 735 बिना नम्बरी मेर घर के बाहर खडा किया था। जिसको रात्रि मे अज्ञात चोर चुरा कर ले गये। जिसकी मेने गांव व आस-पास काफी तलाश कि पर नही मिला। टेक्टर के पिछे हल जोतन कि कलटी व उस पर लकडी पावटा बन्दा हुआ था। उक्त रिपोर्ट पर प्र.स. 202/2024 धारा 303(2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयास:- गठित टीम द्वारा करीब 08 सीसीटीवी केमरो के फुटेज देखते हुए, सम्पति सम्बधी चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ करते हुए टीम द्वारा कडी मेहनत और लगन से प्रकरण दर्ज होने के 05 दिनांक के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया।
गठित थाना पुलिस टीम कारोईः-
1.  लक्ष्मीनारायण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कारोई
2.  जेठमल एएसआई चौकी ईचार्ज पोटला पुलिस थाना गंगापुर
3.  राजेश कुमार हैडकानि 876 पुलिस थाना कारोई
4.  गोपालराम कानि 797 पुलिस थाना कारोई
5.  बाबुराम कानि 1494 पुलिस थाना कारोई
6.  हेमेन्द्रसिह कानि 1740 पुलिस थाना कारोई
7.  सुरेशचन्द्र कानि 1889 पुलिस थाना कारोई
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. शम्भुलाल पिता रतनलाल उम्र 21 साल निवासी लालपुरा थाना राशमी जिला चितोडगढ।
2. लोकेश पिता हरलाल उम्र 20 साल निवासी लालपुरा थाना राशमी जिला चितोडगढ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here