कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने की रन फोर विकसित राजस्थान  मैराथन मे सहभागिता…

0
108

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने की रन फोर विकसित राजस्थान  मैराथन मे सहभागिता…

राजस्थान की डबल इंजन भाजपा सरकार का एक वर्ष, परिणाम उत्कर्ष : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
-रन फॉर विकसित राजस्थान हमारी एकता, दृढ़संकल्प, विकास और जश्न का प्रतीक : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
दिनांक : 12 दिसंबर 2024

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार (12 दिसंबर 2024) को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और आदरणीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन भाजपा सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर आयोजित रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन मे सहभागिता की।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने युवा साथियों का उत्साहवर्धन कर उत्कृष्ट खेल कौशल से देश-दुनिया में राजस्थान को गौरवान्वित करने वाले प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, रन फॉर विकसित राजस्थान हमारी एकता, दृढ़संकल्प, विकास और जश्न का प्रतीक है। विकसित भारत का निर्माण और विकसित राजस्थान का मकसद है कि सबको गुणवत्तायुक्त जीवन मिले। हमारी सरकार प्रदेश के युवा और खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए काम कर रही है। ऐसे में जल्द ही हमारी सरकार प्रदेश में नई युवा और खेल नीति लाने जा रही है। इसके साथ ही कोच तैयार करने के लिए प्रदेश में विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जाएगा। यहां से तैयार होकर कोच प्रदेशभर में जिला स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को और बेहतर ट्रेनिंग दे सकेंगे।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, राज्य सरकार खेल एवं युवा नीति लाने, महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने सहित खेलों के विकास की विभिन्न कार्य कर रही है।

खेल एवं युवा मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फिट इंडिया, योग दिवस, श्री अन्न, स्वच्छ भारत जैसे अभियानों के माध्यम से युवाओं को फिट, स्वस्थ, स्वच्छ रहने की दिशा दी है। राइजिंग राजस्थान के माध्मय से प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here