राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 17 अक्टूबर।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा की प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. वर्षा अशोक कुमार सिंह एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय, भीलवाड़ा के अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़ के मार्गदर्शन एवं मेडिकल एज्युकेशन यूनिट के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का द्वितीय आयोजन कॉलेज काउन्सिल रूम में गुरूवार को सम्पन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण शिविर में 30 चिकित्सक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का निरीक्षण नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा नियुक्त कॉर्डिनेटर डॉ. रेशु गुप्ता, आचार्य, फिजियोलॉजी विभाग, आर.यू.एच.एस. महाविद्यालय, जयपुर एवं ऑब्जर्वर डॉ. संदीप चौधरी, सह आचार्य, निश्चेतन विभाग, आर.वी.आर.एस. मेडिकल कॉलेज संबद्ध महात्मा गांधी चिकित्सालय, भीलवाड़ा द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के माईक्रोबायलॉजी विभाग के डॉ. अभिषेक जैन ने शिविर में राजस्थान मेडिकल काउन्सिल द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर के तौर पर कार्य देखा।
इस कार्यशाला में मेडिकल एज्युकेशन यूनिट के कॉर्डिनेटर डॉ. शैशव सोमानी के नेतृत्व में डॉ. चित्रा पुरोहित, डॉ. चेतन कुमार, डॉ. पवन बंसल, डॉ. पूजा गंगराड़े, डॉ. रचित सक्सेना, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. संदीप उपाध्याय, डॉ. दीपक गोयल, डॉ. सुरेन्द्र मीणा, डॉ. मनीष सिंघल, डॉ. अनिल गुप्ता व डॉ. अंकुर गुप्ता द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में अध्यापन व मूल्यांकन की नवीनतम प्रक्रिया व तकनीकों पर विचार-विमर्श व मंथन किया गया। यह नवीन शिक्षण प्रणाली मेडिकल छात्रों में शिक्षा की गुणवत्ता एवं चिकित्सा सेवाओं में वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।