अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त, अवैध खनिज परिवहन करते चार वाहन जब्त कर संबंधित पुलिस थानों को सुपुर्द..
जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ जारी रहेगी कार्रवाई: जिला कलक्टर मेहता
इस वर्ष अब तक कुल 473 प्रकरण बनाए, 55 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 17 अक्टूबर।
अवैध खनन की रोकथाम के लिए बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने टास्क फोर्स सदस्यों सहित उपखंड अधिकारियों को अवैध खनन, निर्गमन तथा परिवहन की रोकथाम के दिए थे। बैठक में प्राप्त निर्देशों की पालना में माइंस विभाग भीलवाड़ा द्वारा अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 वाहन जब्त कर संबंधित पुलिस थानों को सुपुर्द किया है।
टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन की रोकथाम के लिए दिए निर्देश
गौरतलब है कि अवैध खनन की रोकथाम के संबध में बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा टास्क फोर्स सदस्यों, उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन की निगरानी रखने और ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में पूर्व में चलाए गए अभियानों के अनुरूप अभियान स्तर पर कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाए। बैठक के दौरान एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह, जिले के सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदार सहित माइनिंग विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग और परिवहन विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस थानों को सुपुर्द किए गए वाहन
अधीक्षण खनि अभियंता भीलवाड़ा ओपी काबरा ने बताया जिला कलक्टर द्वारा प्राप्त निर्देशों की पालना में एमई भीलवाड़ा चंदन कुमार के मार्गदर्शन में ओम प्रकाश और श्रवण सौलंकी ने आसिंद व बदनोर में बजरी का अवैध परिवहन करती दो ट्रॉली जब्त कर संबंधित पुलिस थानों के सुपुर्द की है। एक अन्य कार्रवाई में एक ट्रेलर को बिना रवन्ना और ट्रांजिट परमिट के खनिज क्वार्टज का परिवहन करते हुए जब्त कर मांडल पुलिस थाने के सुपुर्द किया है। एमई विजिलेंस की टीम के श्री मंगनी राम ने एक ट्रेक्टर जब्त कर सदर थाने के सुपुर्द किया गया है।
काबरा ने बताया कि पिछले दिनों गेता पाटोली गांव के पास बजरी का अवैघ खनन परिवहन करते हुए ट्रेलरों का पीछा कार्य में बाधा डालने पर खान विभाग की टीम द्वारा स्कार्पियों की जब्ती के दौरान वाहन में नंबर प्लेट आरजे 06 यूसी 1557 को जब्त कर थाने में सुपुर्द किया है। पिछली दिनों में एसएमई भीलवाड़ा के कार्यक्षेत्र में करीब 25 कार्रवाईयां कर अवैध खनिज परिवहन करते वाहन जब्त कर संबंधित थानों को सुपुर्द किए गए हैं।
473 प्रकरण बनाए, 55 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज
एमई भीलवाड़ा चंदन कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सितम्बर माह तक खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण के विरूद्ध माइनिंग, परिवहन, पुलिस ने संयुक्त रूप से कुल 473 प्रकरण बनाए गए तथा 55 प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।