गुलाबपुरा के हुरड़ा में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

0
217

गुलाबपुरा के हुरड़ा में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
गुलाबपुरा 13 सितंबर l

गुलाबपुरा के हुरडा से
बड़ी दुखद घटना की खबर आ रही है हुरड़ा ग्राम के अंदर बरेली तालाब के पास अंबेडकर भवन के पीछे पानी के अंदर तीन लड़के डूबने से मौत हो गई हैं , जानकारी के अनुसार यह लड़के तालाब के पास में बने ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के लिए गए थे l  दो बच्चे रघुवीर दमामी के पोते हैं बताए जा रहे है और एक लडका सत्यनारायण खटीक का बताता जा रहा है ,तीनों की उम्र 17 से 20 साल है बताई गई है

l बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद
मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी रोहित कुमार चौहान
मृतक लडको के शव गुलाबपुरा chc पहुँचाए गए l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here