राॅयल्टी विवाद मे जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी, रू 5000 का ईनामी गिरफ्तार

0
502

राॅयल्टी विवाद मे जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी, रू 5000 का ईनामी गिरफ्तार

गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा

19 जुलाई/ भीलवाड़ा

पुर थाना पुलिस ने आज राॅयल्टी विवाद मे जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी, रू 5000 का ईनामी को गिरफ्तार किया
ख़बर के अनुसार
पुलिस थाना पुर के प्रकरण संख्या 241/2023 मे वांछित बदमाष था मनीष जाट घटना के बाद, लगभग 9 माह से चल रहा था फरार
जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा राजन दुष्यंत आईपीएस द्वारा पुलिस थाना पुर क्षेत्र में सावंरमल रेगर व नरेन्द्र चैधरी व सुनील रावल के उपर हुए जानलेवा हमले में घटना कि गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण में फरार वांछित ईनामी अरोपी मनीष जाट व अन्य की धरपकड हेतु अति.पुलिस अधीक्षक विमल सिह आरपीएस के निर्देषन में व पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुन्दर आरपीएस वृत सदर के सुपरविजन मैं ,थानाधिकारी जय सुल्तान सिंह पु नि थानाधिकारी थाना पुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
घटना के अनुसार :- .दिनांक 27.10.2023 को प्रार्थी सावंरमल रेगर निवासी पासंल ने जैर ईलाज एमजीएच भीलवाडा पर एक रिपोर्ट इस आषय कि पेस की कि दिनांक 27.10.2023 को जिदंल एसटीपी का टैण्डर होने से फुटिया चैराये पर मुहर्त का कार्यक्रम होने से वहां सभी पार्टनर ड्युटी कर रहे थे फुटिया चैराहे से पत्थर के डम्परो को रवाना किया जिन्हे समोडी चैराये पर डम्परो को मनीष जाट, डेविड खटीक, भगवती लाल जाट व इनके साथ आये स्काॅर्पियों, बोलेरो व अन्य वाहनो से आये अन्य 30-35 व्यक्तियों ने मेरे व एसटीपी टैण्डर में पार्टनर नरेन्द्र चैधरी व उनके साथ आये लोगो को पिस्टल दिखाकर एसटीपी का ठेका छोडने के लिए डरा धमकाकर अपने साथ लाये सरियों, लाठियों व पाईप से जानलेवा हमला कर मारपीट की रिपोर्ट दी इस पर प्रकरण संख्या 241ध्2023 दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
गठित टीम द्वारा किया गया प्रयास:- टीम द्वारा घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को तकनीकी व परम्परागत पुलिसिंग के तरीको को अपनाते हुये आरोपी मनीष जाट को आसूचना व मुखबीर तंत्र के आधार पर गिरफतार किया गया।
गठित पुलिस टीम:-
जय सुल्तान सिंह पु नि थानाधिकारी थाना पुर
प्रकाष चन्द्र सउनि वृत्त कार्यालय सदर भीलवाडा (विषेष योगदान)
जितेन्द्र सिंह कानि. 1505 थाना पुर भीलवाडा (विषेष योगदान)
राजवीर कानि. 2159 थाना पुर भीलवाडा
भगवान दान कानि. 702 थाना पुर भीलवाडा
भारत सिंह कानि. 125 थाना पुर भीलवाडा
गिरफतार अभियुक्त:-
1. मनीष जाट पिता महोदव जाट उम्र 29 साल निवासी पांसल थाना पुर जिला भीलवाडा
प्रकरण में पूर्व में गिरफतारषुदा मुल्जिमानो का विवरणः-
1.धर्मराज उर्फ धर्मा पिता अम्बा लाल जाट निवासी मोखमपुरा थाना प्रतापनगर भीलवाडा
2. मिठु लाल पिता भैरू लाल जाट निवासी मोखमपुरा थाना प्रतापनगर भीलवाडा
3. महावीर पिता मांगी लाल जाट निवासी मोखमपुरा थाना प्रतापनगर भीलवाडा
4. विनोद पिता शंकर लाल जाट निवासी मंगलपुरा थाना पुर भीलवाडा
5. महावीर पिता भवंर लाल जाट निवासी डोडवानियों का खेडा थाना माण्डल भीलवाडा
6. पुरण पिता लाडु लाल गुर्जर निवासी नागा का बाडिया थाना करेडा भीलवाडा
7. गोपाल पिता पेमा जाट निवासी पांसल थाना पुर भीलवाडा
8. कालू राम पिता जवाहर जाट निवासी पांसल थाना पुर भीलवाडा
9. नवरतन उर्फ भैरू उर्फ चमनिया जाट पिता रामेष्वर लाल जाट निवासी पांसल थाना पुर भीलवाडा
10. रवि उर्फ डेविड उर्फ चन्द्रषेखर पिता सीताराम डीडवानियां निवासी सिन्धु नगर थाना कोतवाली भीलवाडा
11. भगवती लाल पिता बलदेव जाट निवासी हलेड थाना सदर भीलवाडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here