कायस्थ समाज ने प्रतिभाओं का किया सम्मान…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
कोटा 14 जुलाई ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं कायस्थ समाज समिति द्वारा कायस्थ प्रतिभा सम्मान समारोह एल.बी.एस कैम्पस महावीर नगर कोटा मे आयोजित किया गया।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में 154 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रिटायर्ड चीफ इंजीनियर भूपेन्द्र माथुर, कोटा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विवेक शंकर, नगर निगम कोटा की पार्षद एवं सदस्य मेला समिति श्रीमती चेतना माथुर, श्रीमती उर्मिला माथुर एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस सम्मान में प्रतिभाओं को सर्टिफिकेट, प्रतीक चिन्ह व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राज्यपाल महोदय द्वारा गोल्ड मेडल पाने वाली डा. रश्मि श्रीवास्तव, अनुशा सक्सेना एवं नीट क्वालीफाई करने वाले कृपांश कुलश्रेष्ठ एवं मेडिकल, इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
संभागीय अध्यक्ष नितिन भटनागर ने बताया कि इस दौरान कक्षा प्रथम से 12वीं तक के विद्यार्थी जिन्होंने परीक्षाओं 70 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करके परीक्षा उत्तीर्ण की उनको भी सम्मानित किया गया।
जिला महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में हाड़ौती संभाग के कोटा, बूंदी, बांरा व झालावाड़ आदि क्षेत्रों के कायस्थ प्रतिभावान विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
युवा संभाग अध्यक्ष रिषव माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही पोस्टर का विमोचन भी किया गया। 25 अगस्त को कायस्थ शिरोमणि पार्श्वगयक स्व. श्री मुकेश कुमार की स्मृति में मुकेश नाईट का आयोजन किया जाएगा। सितम्बर माह में कायस्थ प्रीमियर लीग के आयोजन की भी योजना है इसके साथ ही 12 जनवरी 2025 को निःशुल्क कायस्थ युवक युवति परिचय सम्मेलन एवं कायस्थ महाकुम्भ का आयोजन कोटा में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
संभागीय अध्यक्ष नैना सक्सेना एवं महिला जिला अध्यक्ष अनिता माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अन्य शहरों से कोटा में आए कायस्थ परिवारों को जोड़ने का कार्य प्रारम्भ किया। इस दौरान आज अलवर, उदयपुर, जोधपुर व अन्य जिलों से आए हुए कायस्थ परिवारों का मंच पर स्वागत किया गया।
युवा जिला अध्यक्ष नितिन नरेश भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम बोर्ड कक्षाओं में इस वर्ष 75 प्रतिशन से अधिक अंक लाकर उर्त्तीण करने वाले 42 विद्यार्थी व अन्य कक्षाओं में 68 बच्चे व अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 15 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया।
महासभा के जिला अध्यक्ष विनोद सक्सेना ने धन्यवाद देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप माथुर, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सक्सेना बिच्छु बना, संगठन सचिव सुनील भटनागर, संभाग अध्यक्ष नितिन भटनागर, प्रदेश संगठन सचिव नीरज कुलश्रेष्ठ, जिला महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ, महिला संभाग अध्यक्ष नैना सक्सेना, महिला अध्यक्ष अनीता माथुर, डॉ. शिल्पा माथुर, युवा अध्यक्ष नितिन नरेश भटनागर, राहुल कुलश्रेष्ठ किशोर माथुर, प्रदीप कांत भटनागर, मयूर सक्सेना, शीला माथुर, अक्षिता सक्सेना, शिखा कुलश्रेष्ठ, मोनिका श्रीवास्तव, पूनम सक्सेना, सरिता सक्सेना, नेहा माथुर, नीरज भटनागर, अतुल कुलश्रेष्ठ, पंकज निगम, पी.के. कुलश्रेष्ठ, विनीत महोबिया, सी.पी. सक्सेना, भूपेन्द्र सक्सेना, अशोक भटनागर, विजय श्रीवास्तव, हिमांशु भटनागर, शुभम सक्सेना, प्रमोद श्रीवास्तव, पुनीत भटनागर, गौरव सक्सेना, मुकेश श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन ईशान जौहरी ने किया।