क्रिकेट बॉल लगने से उपजे विवाद को लेकर मारपीट के प्रकरण में 6 व्यक्ति गिरफ्तार, 6 नाबालिग पर नियमानुसार कार्यवाही।

0
1012

क्रिकेट बॉल लगने से उपजे विवाद को लेकर मारपीट के प्रकरण में 6 व्यक्ति गिरफ्तार, 6 नाबालिग पर नियमानुसार कार्यवाही।

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

24 जून, भीलवाड़ा ।

जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा श्री राजन दुष्यन्त (आई.पी.एस.) के सुपरविजन में एवं श्री विमल सिंह (आर.पी.एस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में व श्री अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत्त शहर के नेतृत्व में थाना भीमगंज क्षेत्र में महात्मा गांधी अस्पताल के पार्क मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शाखा लगाते समय किकेट बॉल लगने की बात को लेकर विवाद की घटना के सम्बंध मे दर्ज प्रकरण में वांछित 06 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया व 6 नाबालिग पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 23.06.024 को प्रार्थी श्री विजय सोनी पिता श्री कैलाश सोनी , निवासी जुनावास थाना भीमगंज भीलवाडा रिपोर्ट दी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा महात्मा गांधी चिकित्सालय के सामने पार्क में चल रही थी, तभी अरमान व 20 अन्य व्यक्ती हाथ में डण्डे, बैट व हथियार लेकर बाल स्वयं सेवको पर हमला कर दिया, जिससे पार्थ चौहान व सोमनाथ के सिर व गले में गंभीर चोटें आई आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 207/24 दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए श्री विमल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व श्री अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत्त शहर द्वारा तुरन्त भीमगंज थाने पर पहुंच, उपस्थित लोगो से समझाईस की गई व प्रकरण मे अनुसंधान के दौरान 6 व्यक्तियो को गिरफ्‌तार व 6 नाबालिगो पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

गिरफ्तारशुदा व्यक्तियो का विवरणः-

1 श्री अमान पिता आबिद हुसैन उम्र 23 साल जाति मेवाफरोस निवासी भीमगंज भीलवाड़ा

2 श्री अयान पिता खालिद जाति मेवाफरोस उम्र 20 साल निवासी भीमगंज भीलवाडा

3 श्री आबिद हुसैन पिता अब्दुल गफार जाति मेवाफरोस उम्र 45 साल निवासी भीमगंज भीलवाड़ा

4 श्री मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद सलीम छीपा उम्र 19 साल निवासी भीमगंज भीलवाड़ा

5 श्री इसरत अली पिता अरूयुब अली पठान उम्र 21 साल निवासी कांवा खेड़ा कच्ची बस्ती भीलवाड़ा

6 श्री साहिद खान पिता पप्पु खान पठान उम्र 19 साल निवासी कांवा खेड़ा कच्ची बस्ती भीलवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here