अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ भीलवाडा पुलिस की बडी कार्यवाही,थाना गुलाबपुरा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ 55 किलोग्राम डोडा-चूरा किया बरामद..
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा 22 जून l
पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया खबर के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, राजन दुष्यंत आई.पी.एस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा विमल सिंह आरपीएस तथा पुलिस उप अधीक्षक वृत गुलाबपुरा जिला भीलवाडा जितेन्द्र सिह (आर.पी.एस.) के निकटतम सुपरविजन मे पुरणमल पु.नि. थानाधिकारी थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा द्वारा अवैध अफीम डोडा चुरा के खिलाफ की गई कार्यवाही ।
पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 22.06.2024 को थाना गुलाबपुरा पर जरिये टेलिफोन सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 48 पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमे 02 व्यक्ति कार में फंसे हुये है उक्त सूचना थानाधिकारी मय जाप्ता के घटनास्थल पर पहुंच जाप्ते की सहायता से हर दोनो घायलो को सीएचसी गुलाबपुरा पहुंचाया। मौके पर एक सफेद रंग की केटा कार दुर्घटना मे चारों तरफ से क्षतिग्रस्त हालत मे मिली जिसके आगे नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 31-सीई-3233 लिखे हुये मिले तथा नम्बर प्लेट पर प्लास्टिक की फ्रेम लगी हुई थी जिसे खोलकर देखा गया तो नम्बर प्लेट के दूसरी साईड में रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 07-सीई-7299 लिखे हुये पाये गये तथा सर्विस रोड व मुख्य
हाईवे के बीच नाले पर एक अशोक लीलैण्ड ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ा हुआ मिला जिसके पिछे नम्बर प्लेट व बोडी पर रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 14 जीडी-4280 लिखे हुये पाये गये। कार की तलाशी लेने पर कार में काले रंग के तीन कट्टे रखे हुये नजर आये जो दुर्घटना होने से कटी-फटी हालत मे हो कट्टो में डोडा चूरा भरा होना पाया गया। जिसका कुल वजन 55 किलोग्राम पाया गया। प्रकरण संख्या 271/2024 धारा 467,471 भादस व 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस टीम :-
1,नेतराम चौधरी सउनि पुलिस थाना गुलाबपुरा
2. संजय सिंह कानि 2015 पुलिस थाना गुलाबपुरा
3. रामनिवास कानि 161 थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा
4, राकेश कानि 1814 थाना गुलाबपुरा
5. हवासिह कानि 506 थाना गुलाबपुरा
6. सुभाष चन्द्र कानि 138 पुलिस थाना गुलाबपुरा
आरोपी :-
01.मनीष पिता जगदीश विश्नोई उम्र 23 वर्ष निवासी पीपल गट्टे के पास, भगवानपुरा बस्ती इंडस्ट्रियल एरिया रानी बाजार बीकानेर थाना कोटगेट जिला बीकानेर
02.दिनेश पिता मुन्नीराम विश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी रासीसर थाना नोखा जिला बीकानेर