(प्रतीकात्मक चित्र)
दुखद घटना बेटे ने लिखा : सॉरी पापा मुझसे नहीं हो पाएगा,” कोटा में एक छात्र ने फिर लगाली फांसी, 2024 में अब तक 9 ने की आत्महत्या
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
30 अप्रेल, कोटा ।
राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में एक और छात्र द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है l बीते दो दिनों में यह खुदकुशी की दूसरी घटना है, इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को हरियाणा के एक छात्र ने मौत को गले लगाया था l इस साल अब तक 8 कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया l 5 मई को एग्जाम होने वाला है, उससे पहले ही दो स्टूडेंट मौत को गले लगा चुके हैं l
उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि ‘सॉरी पापा, इस बार भी मेरा सलेक्शन नहीं हो पाएगा.’ स्टूडेंट धौलपुर का रहने वाला था और अपने भांजे रोहित के साथ जवाहर नगर के तलवंडी प्राइवेट सेक्टर में एक मकान में पीजी में रहता था l उन्होने कहा कि भांजा जैसे ही कटिंग कराकर वापस आया तो इसने दरवाजा नहीं खोला, उसके बाद मकान मालकिन को बताया और खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था l जानकारी के अनुसार सुसाइड करने वाला स्टूडेंट भरत राजपूत उम्र (20) वर्ष है l
जानकारी के मुताबिक छात्र ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की है l
देश में कोचिंग सिटी के नाम से अपनी पहचान रखने वाले कोटा शहर में स्टूडेंट्स के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा
इस शहर में फिर से एक नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस साल ये अब तक का 9वां सुसाइड का मामला है।
कोचिंग सिटी कोटा में स्टूडेंट सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां से एक बार फिर एक दुखद खबर सामने आई है। कोचिंग में पढ़ने वाले एक और छात्र ने मौत को गले लगा लिया। मृतक छात्र भरतराज धौलपुर का रहने वाला था,जो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वह अपने कजिन भाई के साथ कोटा के तलवंडी इलाके के एक हॉस्टल में रहता था।
जानकारी के अनुसार
बताया गया कि सुबह उसने भरतराज से कहा कि मैं कटिंग करवा कर आता हूं, जिस पर भरतराज का कहना था कि मैं नहा लेता हूं। उसने बताया कि जैसे ही वह कटिंग करवा कर लौट के आया तो देखा कि भरतराज कमरे के पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद संचालक ने जवाहर नगर थाना पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पंखे से उतार कर मोर्चरी में शिफ्ट करवाया।
तलाशी के दौरान मिला सुसाइड नोट
वहीं, छात्र के कमरे से तलाशी के दौरान उसके रजिस्टर में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है, जिसमें लिखा है कि “सॉरी पापा मुझसे नहीं हो पाएगा।”
कमरे में नहीं लगी थी एंटी हेंगिग डिवाइस
दूसरी तरफ हॉस्टल संचालक की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। हॉस्टल के कमरों में एंटी हेंगिग डिवाइस नहीं लगी हुई है। इससे एक दिन पहले जहां हरियाणा के रहने वाले छात्र सुमित ने कुन्हाड़ी इलाके के एक हॉस्टल में सुसाइड किया था, इस कमरे में भी एंटी हेंगिग डिवाइस नहीं लगी थी, जिस पर हॉस्टल को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है। जबकि प्रशासन के मुताबिक हर कमरे में एंटी हेंगिंग डिवाइस लगाना अनिवार्य है।
2024 में अब तक 9 सुसाइड केस
वर्ष 2024 में अब तक कुल 9 सुसाइड केस सामने आ चुके हैं, जिन्हें नीचे दिए गए बिंदुओं से पढ़ सकते हैं।
23 जनवरी -छात्र मोहम्मद जैद( 19 वर्ष), UP के बिलासपुर का रहने वाला। कोटा के जवाहर नगर में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। फांसी लगाकर दी थी जान।
29 जनवरी- छात्रा निहारिका सिंह, बोरखेड़ा इलाके में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। छात्रा MP की रहने वाली थी।
1 फरवरी- नूर मोहम्मद, UP के गोंडा जिले का रहने वाला था। जो विज्ञान नगर इलाके में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था।
11 फरवरी- रचित सोंधिया, UP के राजगढ़ का रहने वाला था। जवाहर नगर में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था।
16 फरवरी- परमजीत राय, जमशेदपुर झारखंड का रहने वाला था। NEET की तैयारी कर रहा था।
18 फरवरी- शिवम राघव, UP के अलीगढ़ का रहने वाला था। कुन्हाड़ी में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था।
18 मार्च- अभिषेक, भागलपुर का रहने वाला था जो विज्ञान नगर इलाके में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था।
28 अप्रैल- सुमित (उम्र 19 साल), हरियाणा का रहने वाला था, कुन्हाड़ी में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था।
30 अप्रैल- भरतराज, धौलपुर का रहने वाला था। जवाहर नगर में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था।
जरा सोचो
इस टाइप की घटनाएं बड़ी दुखद है और दिल दहलाने वाली हैं । बच्चों को समझना होगा की , उनके इस टाइप के घटना कारित करने से कि मां-बाप पर कितना बड़ा पहाड़ टूट पड़ता है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती l