दुःखद घटना:कोटा में मैनाल रेजीडेंसी में करंट लगने से दूल्हे की मौत

0
679

दुःखद घटना:कोटा में मैनाल रेजीडेंसी में करंट लगने से दूल्हे की मौत

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
कोटा 23 अप्रेल ।

कोटा में बहुत ही दुखद घटना घट गई दूल्हा सूरज सक्सेना की करंट लगने से मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार हल्दी की रस्म के बाद दूल्हे को स्विमिंग पूल के पास लगा करंट, गुडगांव में प्राइवेट कंपनी में करता था काम । परिवार के लोग हल्दी की रस्म के बाद दूल्हे को नहलाने लेकर जा रहे थे। इस दौरान उसका हाथ पोल पर लग गया। परिवार के लोग तुरंत एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा शहर के नांता थाने का है।
हादसे में केशवपुरा इलाके के रहने वाले सूरज सक्सेना (29) की मौत हुई है। सूरज गुडगांव की एक कंपनी में काम करता है और कुछ दिन पहले ही शादी के लिए कोटा आया था ।

स्विमिंग पूल के पास लगा करंट

डीएसपी राजेश सोनी ने बताया- बूंदी रोड स्थित एक होटल में सूरज सक्सेना की शादी की रस्में चल रही थीं। दोपहर करीब दो बजे हल्दी की रस्म थी। परिवार और नाते-रिश्तेदार रस्म अदा कर रहे थे।

दूल्हे को हल्दी लगाने के बाद स्विमिंग पूल की तरफ नहलाने लेकर जा रहे थे। स्विमिंग पूल के पास डेकोरेशन के लिए एक पाइप लगा रखा था। दूल्हे ने वो पाइप पकड़ लिया और करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से दूल्हा अचेत होकर गिर गया। परिजन उसे तुरंत एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन जान नहीं बच सकी। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

गुड़गांव में काम करता था दूल्हा

सूरज गुड़गांव स्थित एक कंपनी में काम करता था। दो बहनों का इकलौता भाई था। माता-पिता रिटायर्ड हो चुके है। शादी के लिए कुछ दिन पहले ही गुड़गांव से कोटा आया था। मंगलवार रात को महिला संगीत का कार्यक्रम था। आज हल्दी के बाद रात को शादी होनी थी।

आज रात होनी थी शादी

डीएसपी राजेश सोनी ने बताया- सूरज की बिहार निवासी युवती से शादी होनी थी। लड़की के परिजन कोटा आए हुए है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here