दर्दनाक हादसा:पुलिस जीप पर ट्रेलर पलटा, 3 कॉन्स्टेबल की मौत:पत्थरों के नीचे दबने से गाड़ी चकनाचूर, फंसे शव

0
1067

दर्दनाक हादसा:पुलिस जीप पर ट्रेलर पलटा, 3 कॉन्स्टेबल की मौत:पत्थरों के नीचे दबने से गाड़ी चकनाचूर, फंसे शव

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
23 अप्रेल l नीमकाथाना (सीकर) में
बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया हादसा इतना भयंकर हुआ कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और ट्रेलर के नीचे दबाने से चकनाचूर हो गई l
नीमकाथाना (सीकर)
घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिसवालों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जीप से बाहर निकाला।
रोड़ी (पत्थरों के छोटे टुकड़े) से ओवरलोड ट्रेलर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। हादसे में दो पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक घायल कॉन्स्टेबल की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा नीमकाथाना जिले के पाटन में मंगलवार दोपहर 12:30 बजे हुआ।


जानकारी के अनुसार, पाटन थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल शीशराम (55), कॉन्स्टेबल महिपाल (38) और भंवर लाल (52) सरकारी जीप से थाने लौट रहे थे। इस दौरान पाटन थाने से 7 किलोमीटर पहले रामपुरा की घाटी के पास हरियाणा की ओर जा रहा ट्रेलर पलट गया।


हादसे में कोटपूतली निवासी कॉन्स्टेबल महिपाल और नीमकाथाना निवासी भंवर लाल की मौके पर ही मौत हो गई। श्रीमाधोपुर के रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल शीशराम गंभीर घायल हो गए। जिन्हें कोटपूतली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर पलटने के बाद गाड़ी चकनाचूर हो गई। मौके पर गांव वाले जमा हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से कॉन्स्टेबल के शव और घायल हेड कॉन्स्टेबल को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना पर पाटन थाना पुलिस और नीमकाथाना डीएसपी अनुज दल, एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, एसपी परवीन नायक नुनावत, एसडीएम राजवीर यादव सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ट्रेलर घुमाव पर पलटा, 30 फीट तक घसीटता हुआ ले गया

डीएसपी अनुज डाल ने बताया- हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिरों में बड़े आयोजन हो रहे थे। रामपुरा गांव में भी मंदिर में धार्मिक आयोजन था। वहां भीड़ थी तो पुलिस गश्त कर लौट रही थी। डीएसपी ने बताया- ट्रेलर रोड़ी से भरा हुआ था और ओवरलोड था। ट्रेलर पाटन से हरियाणा की ओर जा रहा था।

घाटी में घुमाव पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया और करीब 30 फीट तक घसीटता हुआ ले गया जिस कारण से दर्दनाक घटना घटित हुईं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here