भीलवाड़ा में बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद, दो शातिर अपराधी पकड़े…

0
568

भीलवाड़ा में बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद, दो शातिर अपराधी पकड़े…

गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा 13 अप्रेल l

भीलवाड़ा में दो शातिर दिमाग के अपराधी पकड़े गए जिनके पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए खबर के अनुसार कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 88 हजार 600 रुपए के जाली नोट जब्त किए। साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस के प्रेस नोट में बताया कि शनिवार को डीएसटी टीम भीलवाड़ा को सूचना मिली कि कलेक्ट्रेट के पीछे की तरफ दो व्यक्तियों के पास नकली नोट हैं। जो इन्हें बाजार में चलाने के लिए आए हुए हैं। इस पर पुलिस टीम कलेक्ट्री के पीछे पहुंची, जहां दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम निरंकुश वैष्णव पुत्र दयालदास वैष्णव निवासी आकोदिया तहसील जैतारण थाना आनन्दपुर कालू जिला ब्यावर व निरंजन वैष्णव पुत्र दयालदास वैष्णव निवासी आकोदिया तहसील जैतारण थाना आनन्दपुर कालू जिला ब्यावर होने बताया।

इनकी तलाशी लेने पर एक ही सीरियल नंबर के 200-200 रुपए के नोट मिले। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अच्छी गुणवत्ता के कागज पर लैपटॉप, प्रिंटर-स्कैनर एवं हरे रंग की लैंस की सहायता से नकली नोट छापने का कार्य करते हैं। दोनों आरोपियों के पास से 1 लाख 88 हजार 600 रुपए के नकली नोट जब्त कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने कोतवाली में मामला दर्ज किया है आगे की कार्यवाही और पूछताछ जारी है l

पुलिस विशेष टीम

श्री ओमप्रकाश उप निरीक्षक थाना इंचार्ज थाना सिटी कोतवाली जिला भीलवाडा

श्री उगमाराम उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी जिला भीलवाडा

श्री मनीष कॉन्स्टेबल 2020 थाना सिटी कोतवाली भीलवाडा

श्री देवराज कॉन्स्टेबल 1570 सिटी कोतवाली भीलवाडा

श्री धर्मेन्द्र कानि 2110 थाना सिटी कोतवाली भीलवाडा

श्री समयसिंह कॉन्स्टेबल 1970 थाना सिटी कोतवाली भीलवाडा

श्री प्रकाश कॉन्स्टेबल 206 थाना सिटी कोतवाली भीलवाडा

श्री धीरज कॉन्स्टेबल 220 डीएसटी जिला भीलवाडा.. .(विशेष योगदान)

श्री प्रताप कॉन्स्टेबल 682 डीएसटी जिला भीलवाडा

श्री अंकु कॉन्स्टेबल 589 डीएसटी जिला भीलवाडा

श्री पवन कुमार कॉन्स्टेबल 1113 डीएसटी जिला भीलवाडा

श्री रिषीकेश मीणा कॉन्स्टेबल 98 डीएसटी जिला भीलवाडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here