अजमेर में 3 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग:AC के गैस गोदाम से फैली, फायर बिग्रेड की गाड़ियां कल से आग बुझाने में लगी लेकिन पूरी तरह से अभी भी नही बुझी
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
अजमेर 13 अप्रेल l
अजमेर के विमल मार्केट स्थित 3 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर AC का गैस गोदाम था। आग सबसे पहले गोदाम में लगी। इसके बाद फैलते हुए ऊपर तीनों मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस और 12 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।
मौके पर मौजूद पुलिस और लोग। पुलिस ने आस-पास के लोगों को गोदाम से दूर किया।
मौके पर मौजूद पुलिस और लोग। पुलिस ने आस-पास के लोगों को गोदाम से दूर किया।
दूसरी बिल्डिंग से पुलिस जवान लगे आग बुझाने में
विमल के अंदर लक्ष्मी मार्केट के नाम से बिल्डिंग है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर AC में गैस भरने का गोदाम है। ऐसे में सिलेंडर पड़े रहते है। गोदाम में सुबह करीब 9 बजे आग लगी। आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस और 12 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अधिकारी और जवान भी दूसरी बिल्डिंग से जाकर दीवार तोड़कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे है। 12 से ज्यादा फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगी हुई है। बाजार में दुकानों को बंद करवा दिया गया है।
आग बुझाने के समय भी हुआ ब्लास्ट
आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। करीब 11 बजे भी आग बुझाते हुए गोदाम के अंदर से ब्लास्ट की आवाज आई। पुलिस ने क्लॉक टावर और अलवर गेट थाना पुलिस ने भीड़ को बिल्डिंग से दूर कर दिया है। वापस से अग्निशमन विभाग आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।
आग ग्राउंड फ्लोर गोदाम से ऊपर तीनों मंजिल तक फैल गई। आग को बुझाने में फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगी हुई है।
आग ग्राउंड फ्लोर गोदाम से ऊपर तीनों मंजिल तक फैल गई। आग को बुझाने में फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगी हुई है।
पड़ोसियों को सुनाई दी धमाके की आवाज
बिल्डिंग के पास रहने वाली मंजू जैन ने बताया कि मार्केट के अंदर लक्ष्मी मार्केट के नाम से बिल्डिंग है। ग्राउंड फ्लोर पर एक गोदाम है जिसमें सिलेंडर पड़े रहते हैं। जैसे ही ब्लास्ट की आवाज आई तो ऐसा लगा कि कोई सामान फेक रहा है। बाहर लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। घर के बाहर जाकर देखा तो पता चला आग लग गई। शुरुआत में पटाखे जैसी आवाज आ रही थी। कुछ समय बाद बिल्डिंग में पूरी आग फैल गई।
ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक आग बुझ नहीं पाई है l