पुलिस आयुक्त ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को दिया “कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ” का अवार्ड

0
40

पुलिस आयुक्त ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को दिया “कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ” का अवार्ड
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
जयपुर 12 अप्रैल। जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने अभिनव पहल की शुरूवात करते हये पुलिस आयुक्तालय के सभी जिलों एवं यातायात में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को “कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ” का अवार्ड शुक्रवार को पुलिस आयुक्तालय में दिया गया ।


पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत् पुलिसकर्मियों का मनोबल बढाने एवं अधिक रूचि से राजकार्य करने की प्ररेणा जागृत करने के लिए पुलिस आयुक्तालय के सभी जिलें एवं यातायात के अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों में से प्रत्येक माह एक-एक कानिस्टेबल का चयन कर उन्हें कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ का पुरस्कार देने की शुरूआत की गयी है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार प्रतिमाह सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को दिया जायेगा, साथ ही अच्छा कार्य करने वाले कार्मिक को यह पुरस्कार एक से अधिक बार भी दिया जा सकेगा।
बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत् है। उन्होंने बताया कि कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार से पुलिसकर्मियों के मनोबल में बढोतरी के साथ-साथ पुलिसकर्मी बेहतर व सराहनीय कार्य करने के प्रेरित होंगे।
आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मार्च माह 2024 के कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ का पुरस्कार श्री इरफान अली कानि0 2905 पुलिस थाना ज्योतिनगर (दक्षिण) के द्वारा कानून व्यवस्था, आईपीएल मैच व वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान लोगों के साथ अच्छा व्यवहार एवं सहनशीलता से कार्य करने के लिए, देवेन्द्र कुमार कानि0 9111 पुलिस थाना वैशालीनगर (पश्चिम) के द्वारा मार्च माह में 26 स्थाई वारंटीयों का निस्तारण एवं सराहनीय कार्य करने के लिए, नीरज कानि0 11204 डीएसटी जिला पूर्व के द्वारा आसूचना संकलन कर आबकारी व एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई सराहनीय कार्यवाही की गयी।
कुलदीप यादव कानि० 7004 पुलिस थाना भट्टाबस्ती (उत्तर) के द्वारा अज्ञात मुल्जिमों की गिरफ्तारी व भट्टबस्ती क्षेत्र में मंदिर परिसर में हाल ही में मीट के टुकड़े फेंकने वाले आरोपियों की शिनाख्त करवाने में अहम भुमिका रही एवं श्री विकास कुमार कानि0 4180 यातायात शाखा पूर्व के द्वारा यातायात के सुगम संचालन एवं वीवीआईपी, वीआईपी रूट लाईनिंग एवं ड्यूटी के दौरान बुजुर्गों की सेवा करते हुये मानवता का भी का परिचय देते हुये कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार देकर समानित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम श्री कैलाश चन्द विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन श्रीमती प्रीति चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार, उत्तर श्रीमती राशि डोगरा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here